बाबा टेऊ राम सेवा मंडली के द्वारा मूक बधीर स्कूलों में बच्चों को खाद्य सामग्री वितरण की गई
बाबा टेऊ राम मंडली बिलासपुर द्वारा मंगल मूर्ति आचार्य श्री श्री 1008 सद्गुरू स्वामी टेऊंराम जी के 136 वे जन्मोत्सव पर सरकंडा नूतन चौक स्थित सत्य साई हेल्प वे द्वारा संचालित मूक बधिर बालिकाओं के बीच जाकर उन्हे आवश्यक वस्त्र , मिष्ठान , नमकीन , फल,चॉकलेट व कॉपी पेंसिल आदि स्टेशनरी वस्तुओ का वितरण किया गया तत्पश्चात राजकिशोर नगर स्थित माता की कुटिया में अवस्थित माताओ और बहनों को मच्छरदानी ,आवश्यक सामग्री रखने के लिए बैग, फल , मिष्ठान व नमकीन बिस्किट आदि भेंट किए गए इस पावन कार्य में साधक मंडली के श्याम वाधवानी ,सोनू पाहुजा अमर रोहरा , सोना रोहरा, साक्षी चिमनानी , विनीता चिमनानी, राहुल पाहुजा,किरन चिमनानी कविता चिमनामी तथा रेखा आहूजा व सतराम जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर