कैट के अध्यक्ष किशोर ने किया सांसद अरुण साव जी का सम्मान
बिलासपुर शहर के भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय सांसद अरुण साव बड़े ही सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी हैं मिलनसार हैं हाल ही में जिस तरह रेलवे ने बिजली की कमी को देखते हुए कोयले का लदान को बढ़ा दिया था और यात्री रेल को कैंसिल कर दिया था दो तीन माह तक और फिर से अभी वही स्थिति हो रही थी जनता परेशान हो रही थी और रेलवे के कान में जूं नहीं रेंग रही थी जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता के दर्द को समझा और रेल मंत्री से मांग की जो रेलगाड़ियां कैंसिल की गई है उन्हें जल्दी से आरंभ किया जाए क्योंकि पूरे भारत देश में सबसे ज्यादा कमाऊ पुत्र अगर है तो बिलासपुर रेलवे जोन हैं और उन्हीं की जनता को सबसे ज्यादा तकलीफ सहने को पड़ रही है सांसद की बातों को मंत्री जी ने सुना आश्वासन दिया कि आप की मांग जरूर पूरी की जाएगी उसी के तहत आज बिलासपुर में जो कई ट्रेनें रद्द हो गई थी उन्हें पुनः आरंभ किया गया और कुछ ट्रेनों को एक-दो दिन में और आरंभ किया जाएगा जन भावनाओं का का ख्याल रखा सांसद महोदय ने इसे देखते हुए केट बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष किशोर पंजवानी व अन्य सदस्यों ने सांसद महोदय के निवास स्थान पहुंचकर शाल ओढ़ाकर श्रीफल से सम्मान किया व आभार व्यक्त किया इस अवसर पर किशोर पंजवानी श्रीकांत पांडे परमजीत उबेजा आशीष अग्रवाल राजू सलूजा व अन्य सदस्य जन उपस्थित थे।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर