सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने जरूरतमंद स्कूली बच्चो को भेंट की सायकल

सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने जरूरतमंद स्कूली बच्चो को भेंट की सायकल

सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने जरूरतमंद    स्कूली बच्चो को भेंट की सायकल

सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने जरूरतमंद स्कूली बच्चो को भेंट की सायकल

शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और कामकाजी महिलाओ के हित के लिए प्रयत्न शील सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने एक काम काजी महिला के 8 वी कक्षा में पढ़ने वाले सुपुत्र कुशाल सोनी को और दूसरी टेलरिंग कर जीवन यापन करने वाली महिला के 4 थीं क्लास के बच्चे एलेक्स मसीही को नई स्पोर्ट्स सायकल भेंट की ।
 इस अवसर पर संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के प्रति आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नई सायकल मिलने से बच्चो में उत्साह व शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ेगा - इस नेक कार्य में सहयोग के लिए रायपुर निवासी वरिष्ठ समाज सेविका रीता वासन ने संस्था के साथियों अमर रोहरा व राजेश खरे तथा सतराम जेठमलानी के लिए आभार व्यक्त किया 

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3