सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने जरूरतमंद स्कूली बच्चो को भेंट की सायकल
शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और कामकाजी महिलाओ के हित के लिए प्रयत्न शील सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने एक काम काजी महिला के 8 वी कक्षा में पढ़ने वाले सुपुत्र कुशाल सोनी को और दूसरी टेलरिंग कर जीवन यापन करने वाली महिला के 4 थीं क्लास के बच्चे एलेक्स मसीही को नई स्पोर्ट्स सायकल भेंट की ।
इस अवसर पर संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के प्रति आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नई सायकल मिलने से बच्चो में उत्साह व शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ेगा - इस नेक कार्य में सहयोग के लिए रायपुर निवासी वरिष्ठ समाज सेविका रीता वासन ने संस्था के साथियों अमर रोहरा व राजेश खरे तथा सतराम जेठमलानी के लिए आभार व्यक्त किया
श्री विजय दुसेजा जी की खबर