एकादशी के पावन अवसर पर वृद्ध आश्रम में तीन सीलिंग फेन व खाद्य सामग्री वितरण की गई
पौराणिक व धार्मिक मान्यता के अनुसार देवशयनी एकादशी पर देव चार मास के विश्राम पर जाते हैं - हर तीज त्यौहार उपवास और मान्यताओं को सहज स्वीकारने वाली सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के सदस्यों विनय अग्रवाल , नंद आडवानी , शेख असलम जी ने आज इस पावन दिवस पर कोनी नगोई मार्ग पर स्थित सेवा एक नई पहल - सुवाणी वृद्धाश्रम को 3 नग सीलिंग फैन , मिष्ठान फल फ्रूट व नमकीन बिकुस्ट टोस्ट आदि प्रदाय किए संस्था के सक्रिय सदस्य व ऑक्सिजन मेन राजेश खरे ने इस महती कार्य के लिए संस्था के संयोजक माधव मजूमदार व सतराम जेठमलानी व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया
श्री विजय दूसेजा जी की खबर