249 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया व शिविर का लाभ लिया

249 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया व शिविर का लाभ लिया

249 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया व शिविर का लाभ लिया

249 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया व शिविर का लाभ लिया

करोना महामारी फिर से दस्तक दे रही है चौथी लहर का आगमन हो चुका है धीरे धीरे आगे बढ़ रही है इसको देखते हुए लोगों में भी अब जागरूकता व सतर्कता बढ़ गई है इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए कोरोना वैक्सीन का शिविर अब जगह जगह लगाया जा रहा है 
शहर की कई  सामाजिक संगठन व्यापारी संघ समाज सेवी संस्थाएं भी  शिविर का आयोजन कर रही है ताकि जनता को लाभ मिले ओर करोना  महामारी से छुटकारा मिले इसी बात को ध्यान में रखते हुए थोक रेडीमेड हजियरी संग  बिलासपुर के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क कोरोना वैक्सीन शिविर का आयोजन सूर्या गारमेंट के पार्किंग स्थल कश्यप कॉलोनी में किया गया धीरज रोहरा ने बताया कि यह निशुल्क शिविर था इसमें 18 साल के ऊपर के कोई भी व्यक्ति जिसको करोना का टीका  नहीं लगा है या एक टीका  लगा है वह आकर  लगवा सकता था जिसको दोनों डोज  लगे  9 माह हो चुके हैं उनको बूस्टर डोज भी लगाया जा रहा था सुबह 11:00 बजे आरंभ हुए शिविर शाम 5:00 बजे तक चला जिसमें 249 लोगों ने शिविर का लाभ लिया
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में प्रकाश चावला बजाज दिनेश नागदेव इंदर चावला धीरज रोहरा 
मनदीप गंभीर जगदीश गोविंदानी जयराम खत्री प्रदीप गुप्ता डिंपल गंभीर एवं सभी व्यापारी संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3