रक्तदान महादान
आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा की प्रधान पाठिका श्रीमती नोम साहू के द्वारा जिला अस्पताल बालोद में दिनांक 8/01/ 2022 को प्रसव पीड़िता माता को रक्तदान किया गया।
जिस माता ने एक प्यारी बिटिया को जन्म दिया। अपने पिता से प्रेरणा लेते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलते हुए बेटी नोम साहू ने भी रक्तदान किया। पिता स्वर्गीय श्री बरातु राम साहू जिन्होंने 26 बार रक्तदान दिया था।
अवसर कभी-कभी दरवाजे पर दस्तक देती है, इसलिए इसे कभी हाथ से ना जाने दे और जब भी मौका मिले रक्तदान जरूर करें।