विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति 56 फीट भगवान झूलेलाल की निर्माण हुआ पूरा

विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति 56 फीट भगवान झूलेलाल की निर्माण हुआ पूरा

विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति 56 फीट भगवान झूलेलाल की निर्माण हुआ पूरा

विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति 56 फीट भगवान झूलेलाल की निर्माण हुआ पूरा



नए वर्ष में सिंधी समाज को मिला नया तोहफा भव्य सुंदर भगवान झूलेलाल की दिव्य  मूर्ति का निर्माण हुआ पूरा
विगत 2 वर्षों से विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति भगवान झूलेलाल की 56 फीट का निर्माण कार्य
हुआ  पूरा व मूर्ति बन कर तयार  हो गई है कोरोना की वजह से साल भर लेट हो गए पर लोगों की आस्था और विश्वास की जीत हुई निर्माण हुआ पूरा बड़ी सुंदर दिव्य मूर्ति  न्यू राजेंद्र नगर  केनाल रोड में त्यार  होकर  खड़ी है अब मूर्ति के पीछे बाकी बची जमीन में भवन निर्माण और मंदिर निर्माण का कार्य किया जाएगा इस पूरे कार्य में जय झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीश लेहजा श्याम चावला  विजय लहरवानी विक्की झमनानी अजय  शत्रे   अमित चिमनानी सुनील रंगलानी
राजकुमार मंजर व अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3