सेवा एक नई पहल ने आदिवासियो के संग मनाया त्यौहार

सेवा एक नई पहल ने आदिवासियो के संग मनाया त्यौहार

सेवा  एक नई पहल ने आदिवासियो के संग मनाया  त्यौहार

सेवा  एक नई पहल ने आदिवासियो के संग मनाया  त्यौहार



                सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल अपना हर तीज त्यौहार लोकोत्सव के रुप में दूर दराज के गावों में आदिवासी परिवारों के साथ मनाती है इसी तारतम्य में नववर्ष का शुभ दिवस ग्राम *लूफा* के ग्रामीणों के साथ मिलकर मनाया गया 
         इस अवसर पर ग्रामीण विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस , स्टेशनरी यथा पेंसिल , रबर , कटर , स्केल पट्टी युवा बालिकाओं को रस्सी कूद युवाओं को बेट बाल बुजुर्गो व महिलाओ को कंबल , सामान्य आयु वर्ग वालो के लिए कपडे , बैग तथा बच्चो के लिए खिलौने अनाज आदि का वितरण तथा  संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने  विवाह योग्य एक बालिका को  अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी भेंट की -
           इस सादे व गरिमामय कार्यक्रम में युवा समाज सेवी नारायण दयालानी , सुनील तोलानी , मुकेश पमनानी , सुनील चिमनानी ,  पूनम अचंतानी , दीपा पंजवानी , शशि अग्रवाल , दीपा सचदेव व शशि भारती तथा शिक्षक नारायण नायक , पंच विष्णु कैवर्त्य का सक्रिय सहयोग रहा


श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3