छत्तीसगढ़ सिंधी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने पवन केसवानी

छत्तीसगढ़ सिंधी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने पवन केसवानी

छत्तीसगढ़ सिंधी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने पवन केसवानी

छत्तीसगढ़ सिंधी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने पवन केसवानी


छत्तीसगढ़ सिंधी पत्रकार संघ की ऑनलाइन बैठक सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजित की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के लिए नाम की चर्चा की गई रायपुर के राकेश डेंगवानी ने पवन केसवानी के  नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने पवन केसवानी के नाम के प्रस्ताव को समर्थन किया
पवन भाई राष्ट्र बौद्ध के संपादक है भिलाई के निवासी हैं
वरिष्ठ पत्रकार हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सिंधी समाज ने खुशी व्यक्त की है वह छत्तीसगढ़ सिंधी पत्रकार संघ के प्रथम अध्यक्ष बने उन्होंने कहां की संगठन को मजबूत करेंगे संगठन के माध्यम से जरूरतमंद समाज के पत्रकारों की सहायता करेंगे वह पत्रकारिता में सिंधी समाज के लोग  ज्यादा से ज्यादा आए  इसके लिए प्रयास करेंगे
व सभी वरिष्ठ युवा साथियों को साथ लेकर चलेंगे सब के मार्गदर्शन से संगठन विस्तार और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे ऑनलाइन इस बैठक में पत्रकार साथी उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं सुरेश रोहरा डॉक्टर  हेमंत कलवानी विजय दुसेजा राकेश डेगवानी राजू कलवानी कमल दुसेजा किशोर आडवाणी दिनेश आहूजा दिलीप जगवानी थावर दास राजवानी  दिलीप जादवानी राजू हरचंदानी हरिकिशन गंगवानी निखिल वाधवा चंदर मंगतानी विकास रोहरा अमित संतवानी सुरेश पोप्तानी  वह अन्य  कई सदस्य शामिल थे 

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3