युवा दिवस पर चरामेति संजीवनी सेवा ने शहर वासियों को दी सौगात
चिकित्सा सेवाओं के लिए विख्यात प्रदेश स्तरीय संस्था *चरामेति संजीवनी संस्था* की ओर से सेवा रथ का लोकार्पण करते हुए सेवा एक नई पहल के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों में संस्था द्वारा दी गई एंबुलेस सेवाओ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की - ज्ञातव्य है कि कोरबा के युवा इंजिनियर प्रशांत महतो द्वारा गठित यह संस्था विगत कई वर्षों से निशक्त पेशेंट के लिए निशुल्क व सामान्य जन के लिए न्यूनतम दरो पर कोरबा बिलासपुर रायपुर तक सेवाएं दे रही है बिलासपुर में इसके संचालक रक्तवीर केशव बंसल व दुर्गेश साहूजी है - आज के इस गरिमामय लोकार्पण कार्यक्रम में सी ए आशीष अग्रवाल प्रतीक साहू , कोरबा से विमल सिंग ठाकुर , दीपक जयसवाल रायपुर से प्रेमप्रकाश साहू , डिंपल मिश्रा व अन्य गणमान्य जन की उपस्थिति तथा सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर