हास्य हर्बल योग द्वारा मनाई गयी विवेकानन्द जयंती
१२ जनवरी सुबह कंपनी गार्डन में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर हास्य हर्बल योग के सभी सदस्यों ने
नंद के आनंद की,
जय विवेकानंद की,
भारत माता की जय,
वंदे मातरम् के साथ एक रैली निकालकर विवेकानन्द का का राऊंड लगाया,फिर स्वामी जी माल्यार्पण कर सभी सदस्यों ने अपने अपने अंदाज में भाषण देते हुए स्वामी विवेकानन्द जीवन पर रौशनी डाली,और नरेश गेहानी द्वारा देश भक्ती गीत पेश किया गयस,जिसमें मुख्य रूप से कन्हैया आहूजा,परमेश्वर तिवारी, लोमस साहू, तुशार गढ़ेवाल, नरेश गेहानी, दयाराम लालवानी, राजू हरियानी, मनोहर मेहरचंदानी ,उमेश वैष्णव,राकेश कुमार,लक्ष्मी एवं क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर