➡️ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन परिवार गोटाटोला पहुंचकर शोक-संतप्त मसीह परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया व भतीजे स्वर्गीय मसीह को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
➡️ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन परिवार गोटाटोला पहुंचकर शोक-संतप्त मसीह परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया व भतीजे स्वर्गीय मसीह को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
➡️ फेडरेशन ब्लॉक मोहला के सक्रिय साथी- दुलार सिंह सोरी जी (सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला-उसमाल) के गृह ग्राम- उसमाल जाकर परिवार से मिलकर सोरी जी का हाल चाल जाना व इलाज हेतु सहयोग राशि प्रदान किया।
✍🏻✍🏻✍🏻 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई- मोहला की टीम प्रतिनिधि मंडल द्वारा फेडरेशन के ब्लाक संरक्षक व जिला अनुशासन समिति के सदस्य- आलोक मसीह जी के भतीजे का कुछ दिन पूर्व आकस्मिक निधन हो गया था, हड़ताल की वजह से हम सभी इस दुखद घड़ी में शामिल नही हो पाए थे, इसलिए आज फेडरेशन के साथी मसीह परिवार से मिलकर मृत आत्मा को शांति प्रदान करने श्रद्धासुमन अर्पित कर मसीह परिवार को इस दुख की घड़ी में ईश्वर से यही प्रार्थना किए कि इस दुखद घड़ी में परिवार को सबल एवम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
साथ ही ब्लॉक मोहला फेडरेशन के सक्रिय साथी- दुलार सिंह सोरी जी, जो की कैंसर से पीड़ित है और रायपुर के बालको हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, सोरी जी के तबियत का हाल चाल जानने एवम सहायता राशि प्रदान करने उनके गृह ग्राम- उसमाल गए थे, साथ ही हम सभी सदस्य भगवान से यही प्रार्थना किए की सोरी जी जल्द से जल्द ठीक होकर अपने कार्य पर लौटे और साथ ही परिवार के सदस्यों को कहा की हम सभी फेडरेशन परिवार के सदस्य है, और हर सुख और दुख में आपके साथ है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू व प्रदेश महामंत्री- राजकुमार यादव तथा मोहला ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा ने प्रेस को बताया कि फेडरेशन के द्वारा अनेकों बार स्वर्गीय साथियों के परिजनों व गंभीर बीमारी से पीढ़ीत साथियों की मदद व इलाज में सहयोग हेतु ब्लॉक मोहला फेडरेशन के साथीगण सदैव मदद करने में अग्रसर रहते हैं, इस कारण मोहला ब्लॉक का नाम पूरे प्रदेश में जाना-पहचाना जाता है।
इस दुखद घड़ी में फेडरेशन टेंक साथ प्रांतीय महामंत्री- राजकुमार यादव, फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू, सुनील शर्मा ब्लाक अध्यक्ष-मोहला, शिवशंकर कोर्राम जी(जिला महासचिव), मक्खन साहू ब्लॉक सचिव-मोहला, सुशील कुमार शांडिल्य जी (ब्लाक कोषाध्यक्ष), श्रवण कुमार डहरे (ब्लाक उपाध्यक्ष), लेखराम साहू (संकुल अध्यक्ष), भूपेंद्र भारद्वाज (ब्लॉक महासचिव), भरत भोपले (ब्लॉक महामंत्री), मोहन साहू (संकुल अध्यक्ष), यशवंत महले जी(संकुल अध्यक्ष) श्री चेतन धनकर (संकुल अध्यक्ष), परमेश्वर साहू, परदेशी राम कंवर(ब्लाक सदस्य)आदि साथीगण उपस्थित रहे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में मक्खन साहू ब्लॉक सचिव छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई मोहला जिला राजनांदगांव ने दी है।