बाबा श्याम दास माधव दास जी की वर्सी व गीता जयंती संपन्न

बाबा श्याम दास माधव दास जी की वर्सी व गीता जयंती संपन्न

बाबा श्याम दास माधव दास जी की वर्सी व गीता जयंती संपन्न

बाबा श्याम दास माधव दास जी की वर्सी व गीता जयंती संपन्न

स्थानीय बाबा श्याम दास दरबार सिंधी कैंप गुरुद्वारा में बाबा श्याम दास माधवदास जी की वर्सी (पुण्यतिथि ) गीता जयंती अनेक धार्मिक समारोह के साथ संपन्न हुई । इस अवसर पर दरबार साहब के प्रथम दिन महंत स्वामी पुरुषोत्तम दास जी द्वारा श्रीमद् भागवत गीता गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ श्री रामचरित मानस का मधुर संगीत में वाचन हुआ ।।आज गीता जयंती व संतों की वर्सी में महंत स्वामी खिम्यादास की( अध्यक्ष अखिल भारतीय सिंधी साधु समाज) के पधारने व उनके द्वारा भगवत गीता ग्रंथ साहिब पाठ का भोग हुआ ।। उन्होंने अपने प्रवचन में गीता के महत्व के बारे में बताया कि भागवत गीता भगवान के गुण प्रभाव एवं की वाक्य जिस प्रकार की गई है दूसरी किसी भी ग्रंथ में मिलना मुश्किल है।

इसलिए इनका ज्ञान अंत कारण है में धारण करना चाहिए , श्री संत प्रहलाद जी द्वारा रामायण का भोग (समापन) किया गया । 

रीवा से पधारे भाई साहिब कृपालदास जग्यासी द्वारा मधुर कीर्तन भजन का कार्यक्रम हुआ । संत राजकुमार जग्यासी कै साथ सभी जग्यासीजन व बाबा श्याम दास कै प्रमुख ज्ञानचंद खटवानी ,लेखराज मोटवानी (लेखु)  आकाश ,मयूर जग्यासी ,दयाल दास ,मोतीराम जग्यासी ,नारायण दास गुलाबी ,रवि मंगनानी,संतोष छुट्टानी ,लक्ष्मण दास बजरंगी , किशन छुट्टानी ,कन्हैया लाल पोहनी ,साजन दास गंगवानी अव सकेड़ो श्रद्धालो एव माताएं ,बहनो की उपस्थिति कै साथ लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया । तरुण कुमार जग्यासी ने सबका आभार व ध्न्यवाद किया 

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3