सिंधी समाज ने बिलासपुर की नई एसपी पारुल माथुर जी का स्वागत किया
पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत एवम् युवा विंग की टीम ने बिलासपुर की पुलिस अधीक्षक(SP) पारुल माथुर जी से सौजन्य मुलाकात की एवं समाज के काम एवं अन्य विषयों पर चर्चा की समाज के सोशल काम के बारे में जानकारी से अवगत कराया....
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं
पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष
पी. एन.बजाज, प्रकाश ग्वालानी, किशोर गेमनानी,विनोद मेघानी,कमल बजाज,नंदलाल पुरी,राकेश चौधरी,युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी,अविनाश आहूजा उपस्थित रहे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर