नैना जी धाकड़ का एपीएस में स्वागत
आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा में पर्वतारोही सुश्री नैना सिंह धाकड़ जिन्होंने विश्व की दो उंची चोटी माउंट एवरेस्ट और माउंट लोहोतसे से को फतह करने वाली भारत की प्रथम महिला है जिनका आज डौंडीलोहारा क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पदार्पण हुआ उसी तारतम्य में आनंद पब्लिक स्कूल के प्रांगण पर उन्होंने वृक्षारोपण कर स्कूल को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर धाकड़ जी को स्कूल परिवार की ओर से प्रथम आगमन पर पुष्प गुच्छ कर भेंट कर अभिनंदन किया गया अवसर पर सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के समस्त पदाधिकारी एवं शाला परिवार से
