विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति 56 फीट भगवान झूलेलाल की रायपुर में हो रही है तैयार
भारत देश में बड़ी प्रतिमा का चलन नहीं था पर कुछ वर्षों से साउथ में व अन्य शहर में देखकर अब बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं बन रही हैं अच्छी बात है बन्नी भी चाहिए सब की आस्था का सम्मान होना चाहिए व गर्व भी होना चाहिए इसी कड़ी में जब रायपुर में इनका 51 फीट की भगवान शिव की मूर्ति बने तब भगवान झूलेलाल के भक्तों ने भी सोचा क्यों ना भगवान झूलेलाल जी की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति बनाई जाए और रायपुर में स्थापित की जाए जिससे छत्तीसगढ़ का गौरव भी बड़ेगा भक्तों को खुशी भी होगी
कहते हैं ना सपने वह नहीं होते जो रात को देखते हैं सपने वह होते हैं जो सोने नहीं देते
इसी सपने को साकार करने झूलेलाल सेवा समिति ने बीड़ा उठाया वह निकल पड़े इस सपने को साकार करने संत लाल साई जी से आशीर्वाद लिया
वह इच्छा शक्ति प्रण लेकर साई जी के कर कमलों के द्वारा न्यू राजेंद्र नगर के पास मूर्ति स्थापित होगी वह
भूमि पूजन हुआ व निकल पड़े कार्य को पूरा करने 14000 स्क्वायर फीट जमीन विधायक सत्यनारायण शर्मा जी के प्रयास से सरकार ने दी सिंधी समाज के द्वारा दान दिया गया राजनंदगांव के भक्तों ने सिंगरौली मध्य प्रदेश से मूर्ति कारों को बुलाया गया वह इस मूर्ति में मिट्टी लोहा इस्तेमाल किया जा रहा है जिसका अंश श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा से लेने के लिए भक्तजन रायपुर से चकरभाटा पैदल यात्रा की मंदिर पहुंचकर माथा टेका साई जी के हाथों से मिट्टी और लोहा मंदिर के कुंड का जल लेके वापस निकल पड़े रायपुर के लिए शुरू हुआ विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति भगवान झूलेलाल जी की का निर्माण पर कहते हैं ना हर अच्छे कार्य में बांधा जरूर आती है इस कार्य में भी करोना महा मारी बीमारी दो बार बाधा डाली पर जिसके इरादे नेक हो मन में है विश्वास साई जी का हो आशीर्वाद भक्तों की मिली दुआएं फिर क्या करोना और कहे रोना
काम रुका जरूर लेकिन बंद नहीं हुआ कार्य धीरे-धीरे चलता गया चलता गया वह प्रगति पर बढ़ता गया आज विशाल रूप से भगवान श्री झूलेलाल की मूर्ति खड़ी है रंग रोगन का कार्य जारी है समिति के सदस्यों ने बताया 4 अप्रैल भगवान जी के जन्म उत्सव चेत्री चंद्र के दिन इस मूर्ति का लोकार्पण किया जाएगा कार्य त्रिव गति से कराया जा रहा है भक्तों को और अब ज्यादा इंतजार करना नहीं पड़ेगा देश भर सिंधी समाज के लोगों ने खुशी व्यक्त की है वह समिति के लोगों को दिल से दुआएं दी हैं वह बधाइयां भेजी हैं
इस कार्य को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष गिरीश लेहजा ,
श्याम चावला, विजय लहरवानी
विक्की झामनानी अजय शत्रे
अमित चिमनानी सुनील रंगलानी
राजकुमार मंजर व अन्य सदस्य का विशेष सहयोग मिल रहा है
श्री विजय दुसेजा जी की खबर