पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत महिला विंग के द्वारा एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सेरसा ग्राउंड रेलवे में किया गया है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं
पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत महिला विंग के द्वारा एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सेरसा ग्राउंड रेलवे में किया गया है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं
आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति महिलाओं को जागरूक करना व बच्चों मैं खेल भावना को विकसित करना अनेक जानकारियां देना है जिसमें बैडमिंटन ,रेस,नीबूं रेस ,रिले रेस,रस्सी रेस का आयोजन किया गया है।जो। 19 को
प्रतियोगिता 11:00 बजे सिरसा ग्राउंड में शुरू होगी जिसमें पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत महिला में के अध्यक्ष राजकुमारी मेहानी जानकारी दी कि खेल के महत्व को देखते महिलाओं के लिए आयोजन किया जा रहा है ताकि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हमारे समाज के बच्चियां महिलाएं भी खेल में प्रतिनिधित्व करें
इस इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विनीता भावनानी ,रेखा आहूजा ,गरिमा शाहानी ,सोनी बहरानी ,भारती सचदेव, कीर्ति सिलवानी, अनु आहूजा ,नीतू खुशलानी, ट्विंकल आडवाणी,सिया,पूनम बजाज,कविता चिमनानी,एकता वीरवानी ,रेशमा मोटवानी,चंदा ठाकुर, कविता मगवानी,सुनीता खत्री आदी प्रयासरत है।