सिंधी प्रीमियर लीग 2021 के छठवें दिन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए बिलासपुर क्रेडाई के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव
सिंधी प्रीमियर लीग 2021 के छठवें दिन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए बिलासपुर क्रेडाई के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग द्वारा आयोजित किए जा रहे सिंधी प्रीमियर लीग का छठवां दिन मुख्य अतिथियों की उपस्थिति से शोभनीय रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बिलासपुर क्रेडाई अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर क्रेडाई के उपाध्यक्ष सुशील पटेरिया, प्रेसिडेंट इलेक्ट सोहेल हक, सदस्य रमेश डंगवानी एवं जय गेमनानी उपस्थित थे।
सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी तथा मंच का संचालन कर रहे सचिव नीरज जग्यासी ने आए सभी अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार किया।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं युवा विंग के सभी सम्मानीय पदाधिकारी एवं प्रमुख सम्मानीय सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थे
अध्यक्ष पीएन बजाज, सचिव कमल बजाज, पूरनलाल सिदारा, दयानंद तीर्थनी, शंकर मनचंदा, दिलीप दयालानी, कमल कलवानी, विनोद जीवनानी, संतोष बुधवानी मनोज ऊबरानी, अविजीत अहूजा, बंटी पमनानी, अविनाश आहूजा ,अमित जादवानी, रवि प्रीत वाणी, नितेश रामानी, जितेंद्र वाधवानी ,हेमंत जीवनानी ,विक्की कोटवानी, दीपक ग्वालानी, विजय मोटवानी, विकास कुकरेजा ,अमित निभानी,अनिल एल वाधवानी ,अजय भीम नानी, विशाल पमनानी ,विकास खटवानी, अजय खुशलानी, नवीन लालवानी, विवेक पंजवानी, विजय पंजवानी एवं अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे
आज सिंधी प्रीमियर लीग के छठवें दिन क्वार्टर फाइनल चरण का तीसरा एवं चौथा मैच चला गया।
आज कुल 2 क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए।
पहला मैच था टारगेट इलेवन एवं जतिन इलेवन के मध्य।
जिसमे जतिन 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया एवं 10 ओवरों के मैच में 62 रन ही बना पाई।
जिस लक्ष्य को टारगेट ने 11 ने बड़े आसानी से महज 4 ओवरों में पूरा कर जीत हासिल की।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे अमित कोटवानी, जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से 2 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट लिए एवं मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच एम आई लेजेन्ड एवं एसएनसीसी चकरभाटा के मध्य खेला गया
जिसमे एम आई लेजेन्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।
ओपनिंग बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत के बावजूद भी,एम आई लेजेन्ड अंतिम पांच ओवरों में रनों की गति को नहीं पढ़ा पाई एवं 10 ओवर में केवल 78 रन ही बना पाई एवं एसएनसीसी को 79 रनों का लक्ष्य दिया
जिसे sncc चकरभाटा ने बड़े ही आसानी से केवल 5 ओवरों में ही बना डाला एवं विजई होकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
इस मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के लिए बसंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया
श्री विजय दुसेजा जी की खबर