सामूहिक जनेऊ संस्कार में भाई साहब श्री जसकीरत सिंग जी उल्हासनगर वाले होंगे अति विशिष्ट अतिथि
सिंधु कल्चर एलायंस फोरम बिलासपुर द्वारा आयोजित सामूहिक जनेऊ संस्कार 26 तारीख को आयोजन किया जा रहा है.संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी ने बताया कि उक्त आयोजन मे डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार उल्हासनगर के प्रमुख भाई साहब श्री जसकीरत सिंग जी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे एवं बच्चों को अपना शुभ आशीष देंगे.महामंत्री एवं प्रवक्ता अशोक हिंदूजा व जगदीश जज्ञासी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम में 24 बच्चे विधि विधान, मंत्र उपचार एवं पारंपरिक व पारिवारिक रस्मो अनुसार बैंड बाजे के साथ कराए गए कार्यक्रम का लाभ लेंगे. इस अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथियों पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री पी.एन.बजाज, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.ललित माखीजा,, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक देवीदास वाधवानी, भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी, पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवरराम नगर के अध्यक्ष हरीश भागवानी, संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी के अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक, कला सरोकार एवं विभिन्न समाज संस्थाओं से जुड़े निस्वार्थ सेवा भावना से कार्य करने वाले प्रमुख धन गुरु नानक दरबार के मुख्य सेवादारी भाई साहब मूलचंद जी नरवानी ,प्रसिद्ध चिकित्सक सेवानिवृत्त डॉक्टर बी.आर.होतचंदानी, डॉ.मनोहर लाल टेकचंदानी, डॉ .रमेश कलवानी डॉ सुरेश गिदवानी
भाई साहब जगदीश जज्ञासी एवं कन्हैया अहूजा नगर निगम के एल्डर मेन श्याम लालचंदानी, वार्ड पार्षद विजय यादव के साथ-साथ नगर के समस्त वार्ड पंचायतों के अध्यक्ष, सेंट्रल पंचायत महिला विंग, युवा विंग अध्यक्षों का सम्मान किया जावेगा.
श्री विजय दुसेजा जी की खबर