राष्ट्रीय किसान दिवस कार्यक्रम
राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसानों को सम्मान देने के लिए तथा किसानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रामाग्रीन सिटी बिलासपुर, कृषि विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर में पहुंची
उक्त कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रामाग्रीन सिटी की मुख्य संचालिका आदरणीय ब्रह्माकुमारी राखी बहन जी ने बताया कि शाश्वत योगिक खेती के द्वारा कम लागत क्षमता में अधिक फसलों का उत्पादन किया जा सकता है योगिक खेती अर्थात् परमात्मा की याद में लगाया गया फसल यदि हम खेतों में बीज डालने से पहले उन बीजों में अच्छी तरह सकारात्मक संकल्प, करते हैं और परमात्मा को याद करके उन बीजों का छिड़काव खेतों में करते हैं और प्रतिदिन हम अपने फसलों को दुआएं देते हैं दिल से शुभकामना देते हैं तो वह फसल बहुत अच्छा होगा उसकी पैदावार बहुत अच्छी होगी क्योंकि प्रकृति के हर पेड़ पौधों में संवेदनशीलता होती हैं वह हमारी भाषा को, हमारे विचारों को, हमारी भावनाओं को समझती हैं और हम उनसे जो भी चीजें कहते हैं वह उसे सुनती है इसलिए यदि हम अपने फसलों को रोज दुआएं देते हैं तो उससे पैदावार बहुत अच्छी होगी । राखी बहन जी ने आगे किसानों का सम्मान करते हुए यह भी कहा कि जीवनदाता तो भगवान है परंतु अन्नदाता किसान हैं, हमारे किसान भाइयों के कारण ही हम भूखे नहीं रहते परंतु आज हमारे किसान भाइयों की हालत बहुत खराब है उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जो किसान सबका पेट भरता है आज वह किसान स्वयं भूखे पेट सोता है
और अंत में सभी किसानों को तथा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विज्ञान महाविद्यालय के डीन, श्री सिंह जी, को पुस्तक देकर सम्मान दिया गया
सभी ने उक्त कार्यक्रम का लाभ लिया और सब के चेहरे पर मुस्कान आ गई खास हमारे किसान भाइयों की मनोबल में वृद्धि हुई और अंत में पुस्तक वितरण के साथ सभी को मेडिटेशन कराया गया और उस परमपिता परमात्मा से स्वयं को जोड़ा गया उक्त कार्यक्रम के संचालन में ब्रह्मा कुमारी अंजू बहन एवं ब्रम्हाकुमारी विधि बहन भी उपस्थित रहे और सब के सहयोग से उक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
श्री विजय दुसेजा जी की खबर