बिलासपुर स्ट्राइकर ओर एसएन सीसी के बीच फाइनल मैच आज होगा
सेंट्रल पंचायत युवा विंग द्वारा आयोजित किए जा रहे सिंधी प्रीमियर लीग का सातवां दिन बिलासपुर शहर के पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव
सांसद अरुण साहू जी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभय नारायण
अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर देवेंद्र सिंह डॉक्टर सुनील केडिया छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय उप महा अधिवक्ता हरप्रीत सिंह वालिया
चंद्रेश श्रीवास्तव आज के सेमीफाइनल क्रिकेट मैच के हमारे वशिष्ठ कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय राष्ट्रगान से की गई तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा टास करवाई गई ,,,,
तत्पश्चात भगवान झूलेलाल जी की मूर्ति पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को शुरू किया गया आए हुए अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया सिंधी युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया मंच संचालन सचिव नीरज जगियासी ने किया
आज के इस टूर्नामेंट में 2 सेमी फाइनल आयोजित किए गए इसमें चारों टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन किया आसपास के कई गांवों से शहरों से काफी संख्या में पहुंचे थे आज का सेमीफाइनल देखकर सभी ने को बधाई दी दोनों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया । पहला मैच बिलासपुर स्ट्राइकर और इबीजा इलेवन के बीच खेला गया बिलासपुर स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 155 रन 12 ओवर्स में बनाए , जवाब में इबीजा ने 103 रन ही बना सकी बिलासपुर स्ट्राइकर ने 51 रनों से मैच मनीष अधिजा रहे ।
दूसरा मैच एसएनसीसी और टारगेट इलेवन के बीच खेला गया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टारगेट ने सात विकेट खो कर 78 रन बनाए, इसके जवाब में एसएनसीसी ने 5 ओवर्स में 3 विकेट खो कर 83 रन बना कर मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच हुकूमत जगवानी रहे।
बिलासपुर स्ट्राइकर एवं एसएनसीसी के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर