सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन :24 बटुकों का हुआ सामूहिक जनेऊ संस्कार
अपने धर्म के खातिर हमारे पूर्वजों ने गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने बच्चों को भी निछावर कर दिया पर धर्म पर आच आने नहीं दी
अपने धर्म की रक्षा ही सबसे बड़ा धर्म है धर्म पर चलकर ही आप भगवान को पा सकते हैं जनेऊ संस्कार का महत्व बहुत बड़ा है और जिस तरह आज आपको जनेऊ संस्कार के बारे में बताया गया है उनको समझे उन पर अमल करें किसी भी धर्म की पहचान उसके अंग से होती है जैसे हिंदू धर्म की पहचान चोटी और जनेऊ से है सिख धर्म की पहचान उसकी पगड़ी से है
आज आप लोगों का जनेऊ संस्कार हुआ है उसका अर्थ है आप लोग अब अपने धर्म की रक्षा के लिए तैयार हैं अपने धर्म के प्रचार के लिए अपने धर्म को आगे बढ़ाने के लिए अपनी बोली भाषा संस्कृति को घर घर पहुंचाने के लिए आप लोग को आगे बढ़ना है वह अपने माता पिता अपने गुरु का नाम गर्व से ऊंचा करना है और यहां जो बातें बताई गई हैं उन सब बातों पर अमल करके ही आप अपने धर्म की रक्षा कर सकते हैं वह अपने भगवान को प्राप्त कर सकते हैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयां व इस संस्था को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं जो ऐसे समाज हित के धर्म हित के कार्य कर रही है आगे भी इसी तरह कार्य करती रहेगी जब भी किसी भी वक्त भी मेरी जरूरत होगी में हमेशा हाजिर रहूंगा
उक्त बातें नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा आयोजित सामूहिक जनेऊ संस्कार के अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार उल्हासनगर के प्रमुख भाई साहब श्री जसकीरत सिंग जी ने अपने आशीर्वचन में कही.उन्होंने कहा कि इस संस्था ने एक बार फिर समाज हित एवं उत्थान के लिए एक अनुकरणीय कार्य किया है. कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात संस्था द्वारा मंचस्थ अतिथियों का पुष्पहार ,शाल ,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया.जिनमें प्रमुख रूप से उल्हासनगर से पधारे अति विशिष्ट अतिथि भाई साहब श्री जसकीरत सिंग जी भाई साहब त्रिलोचन सिंग जी
, मुख्य अतिथि प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.ललित मखीजा, कार्यक्रम के अध्यक्ष पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी.एन.बजाज, भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी, पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवरराम नगर के अध्यक्ष हरीश भागवानी एवं संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी मंच पर उपस्तिथ थे.इस कार्यक्रम में आर्य समाज से पधारे पंडित..श्री जय देव शास्त्री उनके पूरे समूह द्वारा संपूर्ण वैदिक तथा विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण से जनेउ संस्कार संपन्न कराया गया
उन्होंने हिंदू धर्म में जनेऊ संस्कार के महत्व को बताया जनेऊ संस्कार सोलह संस्कारों में से दसवां संस्कार है
. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री पी.एन.बजाज ने कहा कि. हम बड़े भाग्यशाली हैं कि आज ऐसे महान कार्य में शामिल होने का मौका मिला वह जनेऊ संस्कार के बारे में जो महत्वपूर्ण जानकारी है आज हमें यहां आकर पता चली व समाज में ऐसे आयोजन कार्यक्रम होने चाहिए जिससे अपने संस्कारों अपनी बोली भाषा संस्कृति को भी बढ़ावा मिले आए हुए सभी बच्चों को उनके पालकों को बहुत-बहुत जनेऊ संस्कार की बधाइयां सामाजिक संस्था सिंधु कल्चर एलायंस फोरम को भी बधाई की वे ऐसे समाज हित के आयोजन करके अपने समाज को संगठित कर रहे हैं वह अपनी संस्कृति को और आगे बढ़ा रहे हैं
. मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ.ललित माखीजा ने कहा कि.
हिंदू धर्म ही सनातन धर्म का सबसे बड़ा धर्म है और अपने धर्म की रक्षा के लिए जिस तरह हमारे पूर्वजों ने अपनी जान निछावर कर दी लेकिन अपने धर्म पर आंच आने नहीं दी चोटी और जनेऊ हिंदू धर्म की पहचान है उसे कायम रखना है वह अपने धर्म की रक्षा के लिए हमें भी अगर सर कटाना पड़े तो पीछे नहीं हटना है बल्कि आगे बढ़ना है वह हमेशा अपनी बोली भाषा संस्कृति को बचाना है और अपने माता-पिता को भी चाहिए कि अपने बच्चों को अपने धर्म अपने संस्कृति के बारे में अभी से ही ज्ञान देना चाहिए और बताना आरंभ कर दे
इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि
राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा
जनेऊ संस्कार का मतलब आधी शादी होना है बगैर जनेऊ संस्कार के शादी नहीं हो सकती जनेऊ संस्कार का महत्व बहुत बड़ा है अगर आज हमें जो ज्ञान मिला है उस पर अमल करें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा हिंदू धर्म में जन्म संस्कार का महत्व बहुत बड़ा है और बहुत महत्वपूर्ण है इस जनेऊ धारण के खातिर ही भगवान झूलेलाल ने जन्म लिया वह हमें हिंदुओं को बचाया हमारे पूर्वजों ने अपने धर्म के खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर कर दिए
हमें गर्व है कि हम सिंधी हैं हम हिंदू हैं सभी बच्चे अपने घरों में बाहर में अपनी बोली भाषा मैं बात करें अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाएं अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करें वह आज जो शिक्षा आपको पंडित जी के माध्यम से मिली है और शिक्षा पर ध्यान दें और अमल करें इससे आपका और समाज का भी भला होगा
हरीश भागवानी भी अपने विचार व्यक्त किए तथा संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी ने भी
आए हुए अतिथियों का स्वागत किया आभार व्यक्त किया कि उन्होंने कहा आप समय निकालकर आज इस संस्था के आयोजन में शामिल हुए व बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया एवं संस्था के सभी सदस्यों को बधाइयां दी सफल आयोजन के लिए कि विगत 2 माह से इस आयोजन को सफल बनाने में सभी सदस्यों ने तन-मन-धन लगाकर जो निस्वार्थ सेवा की है उसके लिए संस्था के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं संस्था अपनी बोली भाषा संस्कृति के बढ़ावा के लिए आगे भी ऐसे अन्य कार्य व आयोजन करती रहेगी
संस्था के महामंत्री एवं प्रवक्ता अशोक हिन्दूजा व जगदीश जज्ञासी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में संपन्न हुए उक्त कार्यक्रम में 24 बटुको का जनेऊ संस्कार किया गया जिसमें प्रदेश से बाहर महाराष्ट्र से भी अभिभावक गण शामिल हो अपने बच्चों का जनेऊ संस्कार कराया. कार्यक्रम के समापन पर संस्था द्वारा सभी अतिथियो ,बच्चों के अभिभावक गण एवं उपस्थित उनके इष्ट मित्र, रिश्तेदारों के लिए दोपहर स्वरुचि भोज का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त परिवार जन बैंड बाजे में नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. संस्था द्वारा बच्चों को मिठाई, नोटों की माला, बनियान, गमछा ,जूता ,मोजा एवं अन्य आवश्यक सामग्रीया भेंट की गई. इस अवसर पर संस्था के प्रवक्ता जगदीश जज्ञासी ने भगवान झूलेलाल के सुंदर भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. अविस्मरणीय पल में संस्था द्वारा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया. मंच संचालन डॉ .रमेश कलवानी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नानक पंजवानी, अशोक हिंदूजा, नरेंद्र नागदेव, प्रकाश जज्ञासी, राजकुमार ठारवानी, सतीश लाल, टेकचंद वाधवानी, लक्ष्मण दयालानी, सतीश लालचंदानी, रमेश मेहरचंदानी, श्री चंद दयालानी, राम सुखीजा, नंदलाल लाहोरानी ,अमर चावला, रेवाचंद रेलवानी ,अमर पमनानी, रामचंद्र चावला का योगदान रहा
इनका किया गया सम्मान
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""
समस्त वार्ड पंचायतों के समाज के अध्यक्ष गण.
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मिहानी, युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी, भारतीय सिंधु सभा की प्रदेश महामंत्री श्रीमती गरिमा शाहनी, धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख भाई साहब श्री मूलचंद जी नारवानी, डॉ.रमेश कलवानी, डॉ.सुरेश गिद्ववानी, सेवानिवृत्त डॉ.बी.आर.होतचंदानी, सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.मनोहर लाल टेकचंदानी,
डाक्टर हेमंत कलवानी
नाट्य ,कला, संस्कृति एवं समाजसेवी जगदीश जज्ञासी, कवि एवं रचनाकार कन्हैया आहूजा, मित्र मंडल के पदाधिकारी बृज लाल नागदेव ,वार्ड पार्षद विजय यादव, एल्डरमैन श्याम लालचंदानी, समाज के फोटोग्राफर, पत्रकार विजय दुसेजा,
सभी सम्मानीय गणो का शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में सिंधु कल्चर एलायंस फोरम के अध्यक्ष संरक्षक सभी पदाधिकारी गण और सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर