क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित हुए सांसद प्रतिनिधि व अनु. जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रम ध्रुवे
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित हुए सांसद प्रतिनिधि व अनु. जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्रम ध्रुवे
दल्लीराझरा*/डोंडी* डोंडी ब्लॉक के ग्राम औराटोला में आयोजित 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि व अनु. जनजाति मोर्चा ज़िला अध्यक्ष विक्रम ध्रुवे जी पहुंचे।श्री ध्रुवे जी ने कहा खेल में हार जीत लगा रहता है हमे हार जीत की
कैलाश नरेटी, भूपत आँचला,घनसो बाई, केशर बाई, इंदीया बाई , देवेंद्र साहू(कप्तान),समीर आँचला(उपकप्तान)प्रदिप आँचला(सचिव) शिवेंद्र आँचला( बोर्ड ऑफ अध्यक्ष)एवम बूम बूम क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य व समस्त ग्राम वासी औराटोला के उपस्थित थे ।