राधा कृष्ण की झांकी के साथ निकली शोभायात्रा
श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन विगत 1 सप्ताह से कश्यप मोहल्ला चिंगराजपारा में श्रीमद् भागवत कथा चल रही थी प्रतिदिन भक्तजन भागवत कथा का रसपान कर रहे थे प्रथम दिन राधा कृष्ण की मूर्ति को विराजमान किया गया आज नौवां दिन
समापन हुआ कश्यप मोहल्ला से राधा कृष्ण की शोभा यात्रा निकाली गई
ढोल बाजे के साथ भक्तजन नाचते गाते हुए झूमते हुए चल रहे थे शोभा यात्रा का जगह-जगह आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया
शोभा यात्रा
अमरिया चौक देवन चाल चाटीडाह सब्जी मंडी
रफ्ता चौक होते हुए पचरी घाट पहुंची यहां पर विधि विधान के साथ आरपा मैया में राधा कृष्ण जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया
श्री विजय दुसेजा जी की खबर