भिलाई नगर निगम चुनाव वार्ड नंबर 23 से आप के युवा प्रत्याशी चंद्रशेखर साहु की धमाकेदार चुनाव प्रचार
आप के दिग्गज नेता संतोष देवांगन और युवा शक्ति नेता पंकज जैन की जोड़ी,भिलाई चुनावी मैदान में मचा रही खलबलि
आम आदमी पार्टी भिलाई इकाई चुनावी मैदान में उतर चुकी है,भिलाई नगर निगम चुनाव के वार्ड नंबर 23 से युवा प्रत्याशी चंद्रशेखर साहु की धूम मचा देने वाली रैलियों से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में अजीब सी खलबली मच चुकी है।चंद्रशेखर साहु जी की लोकप्रियता पूरे वार्ड में देखने को मिल रही है।
आम आदमी पार्टी बालोद के दो दिग्गज नेता संतोष देवांगन जी एवम युवा शक्ति नेता पंकज जैन जिन्होंने रातों रात आम जनों की पानी की समस्या दूर की,दोनो की जोड़ी भिलाई नगर निगम चुनाव में एक अलग ही धूम मचा रही है।
भाजपा कांग्रेस दोनो पार्टी को पछाड़ने अब आम आदमी पार्टी आम जन की शक्तियों और विश्वास के साथ चुनावी मैदान में अपना डंका बचाते दिख रही है।