सिंधी प्रीमियर लीग 2021 के पांचवे दिन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय पांडे
सिंधी प्रीमियर लीग 2021 के पांचवे दिन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय पांडे
23 दिसंबर को पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग द्वारा आयोजित किए जा रहे सिंधी प्रीमियर लीग का पांचवा दिन मुख्य अतिथियों की उपस्थिति से शोभनीय रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय पांडे उपस्थित रहे ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में तोरवा पार्षद मोती गंगवानी, सरकंडा पार्षद राजेश दुसेजा, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष धनराज आहूजा, सरकंडा पंचायत के संरक्षक मोतीराम पमनानी, सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी, बिलासपुर कैट अध्यक्ष किशोर पंजवानी, सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष बृजलाल भोजवानी, सिंधु आर्ट ग्रुप अध्यक्ष शत्रुघ्न जेसवानी, बिलासपुर क्रेडाई अध्यक्ष अमित अग्रवाल, राजीव प्लाजा व्यापारी संघ अध्यक्ष नारायण दयालानी, पूज्य सिंधी पंचायत आजाद नगर के अध्यक्ष सतीश लाल उपस्थित रहे ।
सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पीएन बजाज एवं सिंधी सेंट्रल युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी तथा मंच का संचालन कर रहे सचिव नीरज जग्यासी ने आए सभी अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार किया।
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं युवा विंग के सभी सम्मानीय पदाधिकारी एवं प्रमुख सम्मानीय सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थे
जो थे -विनोद मेघानी उमेश भावनानी दुलाराम विधानी पूरनलाल सिदारा कमल बजाज दयानंद तीर्थनी शंकर मनचंदा दिलीप दयालानी कमल कलवानी मुकेश विधानी विनोद जीवनानी संतोष बुधवानी मनोज ऊबरानी अविजीत अहूजा धीरज रोहरा विजय छुगानी बंटी पमनानी अमित जादवानी रवि प्रीत वाणी नितेश रामानी जितेंद्र वाधवानी हेमंत जीवनानी विक्की कोटवानी दीपक ग्वालानी विजय मोटवानी विकास कुकरेजा अमित निभानी अमित जेसवानी अमित जादवानी अनिल एल वाधवानी अजय भीम नानी विशाल पमनानी बंटी पमनानी मनीष जीवनानी विकास खटवानी मोहन जेसवानी मोहन मोटवानी जगदीश जगियासी
वह इस अवसर पर प्रदेश के बाहर एमपी से उमरिया और भोपाल से भी मेहमान आए थे क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए
एवं अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे
आज सिंधी प्रीमियर लीग के पांचवे दिन क्वार्टर फाइनल का चरण शुरू हो गया ।
आज कुल 2 क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए।
पहला मैच था बिलासपुर नाइट राइडर एवं इबीजा इलेवन के मध्य।
जिसमें इबीजा 11ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया एवं 10 ओवरों के मैच में बिलासपुर नाइट राइडर को 89 रन पर सीमित किया।
इबीजा इलेवन ने अपनी पारी में बिना कोई विकेट खोए 90 रन बड़ी आसानी से बना दिए एवं जीत हासिल की।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे विनी विधानी। जिन्होंने 68 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच रॉयल स्ट्राइकर एवं ओम 11 के मध्य खेला गया।
जिसमें ओम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया एवं रॉयल स्ट्राइकर टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसमें रॉयल स्ट्राइकर ने 10 औवरों के पश्चात 123 रन बनाकर 124 रनों का लक्ष्य ओम 11 को दीया।
जिसे ओम 11 की टीम पूरा कर पाने में पूरी तरह नाकामयाब रही एवं लगातार हो रहे विकेटों के पतन के बाद ओम इलेवन केवल 52 रन ही बना पाए ।
इस मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के लिए सचिन बजाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मंच पर उपस्थित अतिथि किशोर पंजवानी द्वारा सचिन बजाज को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया
श्री विजय दुसेजा जी की खबर
