कोई न सोए भूखा ,,सतराम
दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी पूजा के दिन अक्सर छोटी बड़ी होटलें मिठाई बेचने में व्यस्त हो जाती है और इस कारण हुई व्यस्तता की वजह से दुसरे दिन सभी छोटी बड़ी होटलें बंद रहती है -
इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है इन पर निर्भर रहने वाले लोगो को चाहे वे भिक्षुक हो , पशु धन हो या कम आय वाले मुसाफिर - भूखे पेट व्याकुल इधर उधर भटकते रहते है
इस समस्या का समाधान करती है सामाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर जिसका सूत्र वाक्य है *मिशन कोई न सोएं भूखा* -
दीपावाली के तीनो दिन लक्ष्मी पूजा , गौवर्धन पूजा और भाई दूज को इस वंचित समाज के लिए संस्था ने भोजन प्रसाद , मिष्ठान आदि वितरण कर मिलजुलकर खुशियां बांटने की भारतीय परंपरा का निर्वहन किया
इस नेक कार्य में संस्था के संयोजक संगम सोनी , स्टांपवेंडर मनीष लाहोरानी , आर्ट ऑफ लिविंग के अरविंद अग्रवाल , डी विनीता राव , ख्वाहिश राव , अनामिका मिश्रा , आलोक तिवारी , विनयअग्रवाल , विक्की भैया , के गोपाल , सोनूत्रिवेदी , राजेश खरे , शीतल लाठ , बांबे रेडीमेड , रोमेश साहू , सौरभ सोनी , अर्जुन अंचल व संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर