पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के द्वारा दिवाली मिलन समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के द्वारा दिवाली मिलन समारोह का आयोजन श्री झूलेलाल मंगल धाम तिफरा बिलासपुर में आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत महालक्ष्मी मां सरस्वती भगवान श्री गणेश भगवान श्री झूलेलाल जी के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके व
मां लक्ष्मी जी की आरती करके की गई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पि एन बजाज
कार्यकारी अध्यक्ष धनराज आहूजा संरक्षक प्रभाकर मोटवानी ललित मखीजा
मार्गदर्शक मंडल के सदस्य अर्जुन
तिरथानी देवीदास वाधवानी प्रकाश गवलानी डी डी अहूजा
थे आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया
सभी अतिथियों ने बारी बारी से दिवाली की बधाई दी वह समाज के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की
डी डी आहूजा ने कहा कि आज दीपावली के दिन भगवान रामचंद्र जी 14 साल वनवास काटकर व कई पापियों का वध करके रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे जिसके कारण पूरी अयोध्या दीपों से जगमगा उठी आज के दिन हम सभी को यह प्रण करना चाहिए कि हम राम तो नहीं बन सकते लेकिन राम के बताए हुए मार्ग पर चलकर उनके आदर्शों पर चलकर कुछ पुण्य के काम कुछ परोपकार के कार्य कर सकते हैं अगर देश में रामराज्य लाना है तो राम के बताए हुए मार्ग पर हमें चलना होगा तभी देश में रामराज्य आएगा वह हर घर घर में राम जैसे आदर्श पुत्र जन्म लेंगे
अपने माता-पिता अपने कुल का अपने समाज का नाम गर्व सोचा करेंगे और इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगा
डॉ ललित मखीजा ने कहा यह कलयुग है यहां पर धनुष बाण लिए भगवान श्री रामचंद्र जी नहीं आएंगे ना ही 10 मुंह वाला रावण आएगा पर हम भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्शो पर चलकर
दिखाए हुए मार्ग पर चलकर पाप को खत्म कर सकते हैं उनके अच्छाइयों को अपनाकर बुराई को खत्म कर सकते हैं अपने अंदर ही राम और रावण दोनों हैं अब वह आपके ऊपर है कि आप अच्छे कर्म कर कर राम के आदर्शो पर चलना चाहते हैं कि पाप और बुरे कर्म करके रावण की राह पर चलना चाहते है
कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सिंधी व्यंजन सिंधी पहनावा व दीपावली क्यों मनाते हैं ऐसे कई सारे सवाल पूछे गए जिनमें लोगों ने सही उत्तर देकर इनाम भी जीता
श्रीमती विनीता भवनानी के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
अंकिता ज्योति ओमिका पायल राधिका खुशी एवं यश के द्वारा शानदार सिंधी गीतों की प्रस्तुति दी गई
सुनील लालवानी डी डी अहूजा के द्वारा दिल को छू देने वाली कविता पढ़ी गई
गरिमा साहनी व शुभम मोटवानी
के द्वारा प्रशासनिक के क्षेत्र मैं सिंधी समाज के युवा व युवतियों को आगे आकर इस और भी बढ़ना चाहिए इसके ऊपर शानदार नाटक की प्रस्तुति दी गई
मनोहर पमनानी जी के द्वारा समाधान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई वह बताया गया कि प्रशासनिक क्षेत्र में पढ़ाई के लिए समाज के युवा अगर युवतियां आगे आते हैं तो उनका पूरा खर्च सेंट्रल पंचायत के अधीन समाधान योजना के तहत किया जाएगा
मंच संचालन कमल बजाज ने किया आभार प्रदर्शन नदलाल पुरी के द्वारा किया गया
कार्यक्रम के अंत 101 दिए जलाए गए व जोरदार आतिशबाजी की गई
वह आए हुए सभी लोगों के लिए सल्पाहार की व्यवस्था की गई
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में
जगदीश संतानी गोवर्धन मोटवानी विनोद मेघानी हरीश भगवानी रवि
प्रीतवानी एवं श्रीमती विनीता भवानी का विशेष सहयोग रहा
कार्यक्रम में पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के अध्यक्ष उमेश भावनानी हाईटेक आर जस्ट पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्याम हरियानी पूज्य सिंधी पंचायत रामा वेली आशीर्वाद वैली के अध्यक्ष रामचंद्र प्रेमानी पूज्य सिंधी पंचायत यदुनंदन नगर के अध्यक्ष रामचंद्र नागवानी पूज्य सिंधी पंचायत सरकंडा के अध्यक्ष महेश पमनानी पूज्य सिंधी पंचायत शनिचरी पड़ाव के अध्यक्ष गोपी ठारवानी
पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष मुरली वाधवानी पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा के अध्यक्ष मोती गंगवानी
पूज्य सिंधी पंचायत हेमू नगर के अध्यक्ष सुरेश जीवनानी
पूज्य सिंधी पंचायत सकरी के अध्यक्ष मोतीलाल मखीजा पूज्य सिंधी पंचायत देवरी खुद के अध्यक्ष नरेश मूलचंदानी पूज्य सिंधी पंचायत आजाद नगर के अध्यक्ष सतीश लाल
पूज्य सिंधी पंचायत राज्य शंकर के अध्यक्ष महेंद्र डोडवानी
पूज्य सिंधी पंचायत चाटीडीह
के अध्यक्ष
मनोहर लाल चंदानी
पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग बिलासपुर के अध्यक्ष अभिषेक बिधानी कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश आहूजा सचिव नीरज जगियासी कोषाध्यक्ष विक्की कोडवानी
रमेश लालवानी राम जेठमलानी शंकर मनचंदा आहूजा पत्रकार दिलीप जगवानी विजय गोविंद दुसेजा जगदीश हरद्ववानी
राकेश चौधरी कन्हैया मोटवानी भरत आडवाणी
भारतीय सिंधु सभा नगर अध्यक्ष श्रीमती कंचन मलघानी रेखा आहूजा मोनिका सीदारा लता जेसवानी कंचन रोहरा भारती सचदेव रूपल नीतू रेशमा मोटवानी कीर्ति लालवानी दीपिका आहूजा कौशल्या तिर्था नी विमला हिरवानी सोनी बहरानी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं युवा बच्चे व समाज के सम्मानीय जन उपस्थित
विजय दूसेजा जी की खबर