अमृत्वेला परिवार चकरभाठा ने ज़ोर शोर से मनायी गुरुनानक जयंती

अमृत्वेला परिवार चकरभाठा ने ज़ोर शोर से मनायी गुरुनानक जयंती

अमृत्वेला परिवार चकरभाठा ने ज़ोर शोर से मनायी  गुरुनानक जयंती

अमृत्वेला परिवार चकरभाठा ने ज़ोर शोर से मनायी  गुरुनानक जयंती



अमृत्वेला परिवार चकरभाठा के द्वारा गुरु पर्व पर शब्द कीर्तन के साथ धूमधाम से आतिशबाजी , बेंड बाजे , डी जे के साथ शोभाया यात्रा निकाली गयी ।
धन धन श्री गुरुनानक देव जी के 552वे  प्रकाश उत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा में अमृत्वेला परिवार ने बड़ी ही सभ्यता मर्यादा के साथ झाड़ू लगाते हुए रास्ते को पूरी तरह से साफ करके शोभा यात्रा निकाली, इससे लोगों को एक अच्छा संदेश दिया 

जगह-जगह शोभायात्रा का आतिशबाजी और फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया शोभा यात्रा दरबार साहब से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए वापस दरबार साहब पहुंची जहां पर विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया

अमृत्वेला परिवार चकरभाटा में प्रतिदिन सभ *3:13 A.M पर गुरु प्रकाश* होता हैं तत्पश्चात् *श्री रिंकु वीर सिंग जी* के शब्द कीर्तन सत्संग के लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर पर दिखाया जाता है जो की सुबह 6:00 बजे तक लाइव चलता है। काफी सारी संगत सुबह आकर सत्संग कीर्तन का लाभ लेती है 

श्री विजय दूसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3