संत लाल साई जी के द्वारा होगी अमृत वर्षा बिलासपुर में
श्री सिंधु अमरधाम आश्रम
श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के
संत लाल साई जी का दिव्य सत्संग का आयोजन पूज्य पंचायत भवन भक्त कवर रामनगर सिंधी कॉलोनी में 24 नवंबर रात्रि 8:00 से 10:00 आयोजित किया गया है
जिसमें साईं जी के द्वारा सत्संग की अमृत वर्षा की जाएगी एवं श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव जो 5 दिसंबर से आरंभ होने वाला है उस उसके बारे में जानकारी दी जाएगी घाघर की महिमा बताई जाएगी कि किस तरह घर में घाघर रखनी है पूजा अर्चना करनी है चालिहा उत्सव का उपवास कैसे रखना है क्या इसकी विधि है संपूर्ण जानकारी सत्संग के बाद भक्तजनों को दी जाएगी व आम भंडारे का भी आयोजन किया गया है इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कवर राम नगर युवा टीम व बाबा गुरमुखदास सेवा समिति बिलासपुर के सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुवे है सेवा में श्री झूलेलाल सेवा समिति सिंधी कॉलोनी बिलासपुर
श्री विजय दुसेजा जी की खबर