15 दिवसीय पाठ साहब हुआ संपन्न
कश्यप कॉलोनी स्थित सिंधू धाम गुरुद्वारा में 15 दिवसीय अखंड पाठ साहब का हुआ संपन्न
धन धन गुरु नानक देव जी के 552 वे प्रकाश उत्सव के अवसर पर 15 दिवसीय अखंड पाठ रखा गया था दरबार की संचालिका भारतीय वाधवानी जी ने बताया कि सुबह शाम आरती पूजा 5:00 से 7:00 बजे शाम को प्रतिदिन कीर्तन सत्संग का आयोजन किया जा रहा था 15 दिन सुबह 11:00 बजे भोग साहब पड़ा 12:00 से 1:00 बजे शब्द कीर्तन 1:30 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक गुरु का अटूट लंगर बताया गया बड़ी संख्या में साथ संगत ने लंगर चखा रात्रि 1:20 पर गुरु की डोली उतारी गई भव्य आतिशबाजी की गई फूलों की वर्षा की गई केक काटा गया वह प्रसाद वितरण किया गया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कालोनी के संरक्षक शोभराज कोटवानी किशोर कृपलानी चंदी राम मगतानी धनराज आहूजा सी.एम.माखीजा अध्यक्ष मुरलीधर वाधवानी
सचिव सुनील ललवानी कोषा अध्यक्ष राजा जैसवानी उपाध्यक्ष जगदीश जज्ञासी कन्हैया आहूजा अशोक पंजवानी प्रकाश चावला हरदास आसवानी अजीत थावरानी दौलतराम चौधरी वह बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं महिलाओं का विशेष योगदान रहा
श्री विजय दूसेजा जी की खबर