श्री गुरुनानक देव जी के गुरूपरब को समर्पित करते हुए नगर कीर्तन का आयोजन

श्री गुरुनानक देव जी के गुरूपरब को समर्पित करते हुए नगर कीर्तन का आयोजन

श्री गुरुनानक देव जी के गुरूपरब को समर्पित करते हुए नगर कीर्तन का आयोजन

श्री गुरुनानक देव जी के गुरूपरब को समर्पित करते हुए नगर कीर्तन का आयोजन



दिनांक 16.11.2021 दिन मंगलवार को सिक्ख समाज की तरफ से श्री गुरुनानक देव जी के गुरूपरब को समर्पित करते हुए नगर कीर्तन आयोजन किया गया । नगर कीर्तन की अगुवाई पंच प्यारो ने की । पंच प्यारों की सेवा - सरदार मलूक सिंग सन्धु , सरदार मनप्रीत सिंग सन्धु , सरदार बलवीर सिंग मारवाहा , सरदार परमप्रीत सिंग धनजल , सरदार ने की व सिक्खी स्वरूप में सरदार मनिन्दर सिंग पन्नू , सरदार जसराज सिंग पन्नू , सरदार हरमन सिंग पन्नू ,


 सरदार अंशदीप सिंग , सरदार कमलजीत सिंग मारवाहा , सरदार हर्ष दीप सिंग रूपराय ने सेवा की ।
 पाँच सिक्खड़ियों के स्वरूप में ऐशदीप कौर सन्धु , बबलीन कौर , स्नेहा कौर रूपराय . गगनदीप कौर पन्नू , ईशप्रीत कौर मारवाहा ने सेवा की । नगर कीर्तन के इस अवसर पर कांकेर लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री मोहन मण्डावी जी , व नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर व पार्षदगण तथा 

मंत्री प्रतिनिधि रवि जायसवाल जी ने शामिल हुए । नगर कीर्तन के आयोजन में सिक्ख समाज के सरदार कुलदीप सिंग कहलो , सरदार विक्रम जीत सिंह पन्नू , सरदार इन्द्रजीत सिंग तुली , सरदार बचीत्तर सिंग सन्धु , सरदार सन्नी ओबेराय , सरदार गुरमेश सिंग रन्धावा कबीर तुली , दमन मरवाहा , सरदार जसकरण सिंग पन्नू सरदार प्रीतपाल सिंग चाना , सरदार अमृतपाल सिंग ( रेलवे ) . सरदार हरमीत सिंग सहगल , सरदार परमिन्दर सिंग का विशेष सहयोग रहा ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3