दिनांक 16.11.2021 दिन मंगलवार को सिक्ख समाज की तरफ से श्री गुरुनानक देव जी के गुरूपरब को समर्पित करते हुए नगर कीर्तन आयोजन किया गया । नगर कीर्तन की अगुवाई पंच प्यारो ने की । पंच प्यारों की सेवा - सरदार मलूक सिंग सन्धु , सरदार मनप्रीत सिंग सन्धु , सरदार बलवीर सिंग मारवाहा , सरदार परमप्रीत सिंग धनजल , सरदार ने की व सिक्खी स्वरूप में सरदार मनिन्दर सिंग पन्नू , सरदार जसराज सिंग पन्नू , सरदार हरमन सिंग पन्नू ,
पाँच सिक्खड़ियों के स्वरूप में ऐशदीप कौर सन्धु , बबलीन कौर , स्नेहा कौर रूपराय . गगनदीप कौर पन्नू , ईशप्रीत कौर मारवाहा ने सेवा की । नगर कीर्तन के इस अवसर पर कांकेर लोक सभा क्षेत्र के सांसद श्री मोहन मण्डावी जी , व नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर व पार्षदगण तथा
मंत्री प्रतिनिधि रवि जायसवाल जी ने शामिल हुए । नगर कीर्तन के आयोजन में सिक्ख समाज के सरदार कुलदीप सिंग कहलो , सरदार विक्रम जीत सिंह पन्नू , सरदार इन्द्रजीत सिंग तुली , सरदार बचीत्तर सिंग सन्धु , सरदार सन्नी ओबेराय , सरदार गुरमेश सिंग रन्धावा कबीर तुली , दमन मरवाहा , सरदार जसकरण सिंग पन्नू सरदार प्रीतपाल सिंग चाना , सरदार अमृतपाल सिंग ( रेलवे ) . सरदार हरमीत सिंग सहगल , सरदार परमिन्दर सिंग का विशेष सहयोग रहा ।
