बरसती फुहारों के बीच कुछ अन्यय सेवाएं
विगत साढ़े चार साल से हॉस्पिटल उपकरण की निशुल्क सेवाएं देने वाली समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल की बीते सप्ताह की गतिविधियां - देवरी खुर्द निवासी माताराम को *कमोड चेयर* , हेमूनगर तहसीलदार गली के एक जरूरत मंद को *व्हील चेयर* मुहैय्या की गई मंगला चौक निवासी एक ज़रूरत मंद को आज *वाकर* की सेवाएं प्रोवाइड की गई चिंगराज पारा निवासी एक पेशेंट को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ *वाकर* प्रदत्त किया गया -
इसी तारतम्य में राजकिशोर नगर निवासी मेडिकल स्टोर्स संचालक विवेक अग्रवाल द्वारा ट्रेक्शन रॉड व एब्डोनल पीस तथा मसानगंज निवासी शीतल लाठ द्वारा एयर बेड जनहितार्थ प्रदाय किया गया इस नेक कार्य में संस्था के संयोजक माधव मजूमदार , राजेश खरे , सोनू पाहुजा , बंटी मलिक व सतराम जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर