हरि प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर बाबा आनंद राम दरबार के भाई साहब बलराम भैया एवं साई किशनदास जी का सत्संग का आयोजन

हरि प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर बाबा आनंद राम दरबार के भाई साहब बलराम भैया एवं साई किशनदास जी का सत्संग का आयोजन

हरि प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर बाबा आनंद राम दरबार के भाई साहब बलराम भैया एवं साई किशनदास जी का सत्संग का आयोजन

हरि प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर बाबा आनंद राम दरबार के भाई साहब बलराम भैया एवं साई किशनदास जी का सत्संग का आयोजन



हरि प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर बाबा आनंद राम दरबार के भाई साहब बलराम भैया एवं साई किशनदास जी का सत्संग का आयोजन भक्त कंवर राम सिंधी धर्मशाला चकरभाटा में आयोजित  किया गया  सत्संग की शुरुआत राधा कृष्ण जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई
सत्संग में बलराम मैया जी के द्वारा आज की एकादशी का महत्व बताया गया कार्तिक शुक्ल के पक्ष में आज ही के दिन भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप का विवाह सती तुलसी के संग करवाया गया

उसी की याद में हर साल आज ही के दिन हरि प्रबोधिनी एकादशी के शालिग्राम का विवाह तुलसी कैं संग  करवाने की परंपरा चली आ रही है 
एकादशी का व्रत रखने से वह विधि विधान से पूजा अर्चना करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है वह मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है एकादशी भगवान विष्णु के समर्पण   होती है

सत्संग में कई भक्ति भरे राधा कृष्ण के भजन गाए गए उसे सुनकर भक्तजन झूम उठे एवं साई  कृष्णा दास जी के द्वारा बांसुरी संगीत का रसपान कराया भक्तों को इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन अलग-अलग जगह से आज के सत्संग में पहुंचे
कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा आनंद राम सेवा समिति चकरभाठा के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3