परमेश्वरी मैया की निकाली गई शोभायात्रा
देवांगन समाज के द्वारा परमेश्वरी मैया की शोभायात्रा निकाली गई
शोभायात्रा में सबसे आगे समाज के वरिष्ठ जन उनके पीछे समाज के युवा गानों में नाचते गाते हुए चल रहे थे उसके संग में समाज की महिलाएं व युवतियां भी चल रही थी
साथ में माता परमेश्वरी की मूर्ति विराजमान थी
परमेश्वर की झाकी। भी बनाई गई थी आखिर में आदिवासी समाज के लोग करमा नृत्य करते हुए चल रहे थे
समाज के लोगों ने बताया कि एकादशी के बाद तीन दिवसीय परमेश्वर मैया की मूर्ति को विराजमान किया जाता है
पहले दिन पूजा अर्चना भजन कीर्तन चलता है दूसरे दिन मैया की महा आरती की जाती है
तीसरे दिन परमेश्वर मैया के मूर्ति को गाड़ी में विराजमान करके झांकी वगैरा निकाल कर शोभायात्रा निकाली जाती है यह शोभायात्रा डबरी पारा से आरंभ होकर अशोक विहार दुर्गा मंदिर चौक अमरिया चौक देवन चाल सब्जी मंडी चातीडीह रामायण चौक से वापस डबरी पारा पहुंची यहां पर तलाब में विधि विधान के साथ परमेश्वरी मैया की मूर्ति का विसर्जन किया गया
तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए भक्तों के लिए आम भंडारा का आयोजन किया गया जो बड़ी संख्या में भक्त जनों ने भंडारा ग्रहण किया पूरे आयोजन को
सफल बनाने में देवांगन समाज
डबरी पारा चिंग्राजपारा के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर