आस्था श्रद्धा व मंगल कामनाओं के साथ सिंधी
समाज ने मनाया 552 वां, प्रकाश पर्व
*बालाघाट:* श्री गुरूनानक देव जी का 552 वां प्रकाश पर्व सारे देश के साथ साथ बालाघाट सरेखा स्थित गुरुद्वारे में भक्तिभाव व हर्षोउल्लास के साथ 19 नवंबर को मनाया गया,प्रकाश पर्व पर प्रातः8 बजे श्री अखंड पाठ साहेब जी की संम्पूर्णता होने के बाद,विशेष दीवान की प्रारम्भता में प्रातः10 बजे से 11बजे तक साध संगत जी द्वारा शबद कीर्तन,प्रातः11 बजे जे 1बजे तक,
भाई साहेब जितेंदर सिंघ व भूपेंदर सिंघ जी द्वारा शबद कीर्तन कर साध संगत को निहाल किया गया ,तदोपरांत
1:30 से दीवान की सम्पूर्णताई पश्चात लंगर की सेवा की गई,जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर गुरु जी का प्रसाद चखा,
सिख धर्म के गुरु श्री गुरूनानक देव जी के 552 वां प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा द्वारा विगत 8 नवंबर से 19नवम्बर तक लगातार विविध आयोजन किये जा रहे थे जिसमें प्रभातफेरी,नगर कीर्तन,साध संगत के साथ शबद कीर्तन,एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए,जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालू उपस्थित रहे।
शहर से लगे सरेखा स्थित गुरुद्वारे में अनुनायियों द्वारा गुरु श्री गुरूनानक देव जी का 552 वां प्रकाश पर्व, संत आयाराम युवा संगठन द्वारा मनाया गया,यहां के वरिष्ठ सदस्य श्री श्याम पंजवानी द्वारा बताया गया कि पिछले 70 सालों से सरेखा गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है,जिसके तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया,जहां प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी निकाल गुरूनानक देव जी को मानने व उनपर विश्वास रखने वालों के घर घर जाकर अरदास की गई,वही 15 नवंबर से गुरुद्वारे में धर्मगुरुओं द्वारा कीर्तन लगातार जारी रहा,
शुक्रवार 19नवंबर को प्रकाश पर्व पर प्रातः 8:30 बजे सरेखा गुरुद्वारे से स्कूटर रैली निकली गई,जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए,शहर में स्थित गुरुद्वारों में पहुंचकर, कोरोना महामारी से पीड़ित हुए लोगो की शांति के लिए गुरु से अरदास की,वही लंगर की सेवा की गई।
यह जानकारी नवानी के द्वारा दी गई
श्री विजय दुसेजा जी की खबर