बड़े किस्मत वाले होते हैं जो गुरु घर आते हैं

बड़े किस्मत वाले होते हैं जो गुरु घर आते हैं

बड़े किस्मत वाले होते हैं जो गुरु घर आते हैं

बड़े किस्मत वाले होते हैं जो गुरु घर आते हैं



पूज्य सिंधी पंचायत शहडोल के द्वारा धन धन गुरु नानक देव जी का 552 वा प्रकाश उत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कार्यक्रम सिंधी धर्मशाला में सुबह 11:00 बजे भोग साहब 12:00 से 1:00 शब्द कीर्तन व 2:00 बजे गुरु का अटूट लंगर बताया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया बड़ी संख्या में साध संगत ने गुरु घर में आकर हाजिरी लगाई माथा टेका व लंगर चखा मोहन भाई ने बताया प्रति वर्ष अनुसार 

इस वर्ष भी गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव सिंधी समाज के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष लालचंद कुंदनानी राजन पंडा प्रेम भगत मुरली कटारिया रामचंद्र चंदन बहराणी   मोहन  थदानी     नंदू मंगलानी संजू   रोहरा    बब्बू माधवानी दिलीप लोरानी सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3