पूज्य मेहड़ दरबार द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी
बिलासपुर.श्री गुरु नानक जयंती के अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है .इसी कड़ी में पूज्य मेहड़ दरबार तोरवा द्वारा भी 13 से 21 तारीख तक 9 दिवसीय प्रभात फेरी निकाली जा रही है.प्रातः 5:30 बजे से दरबार साहिब से प्रारंभ हो कर तोरवा स्कूल ,गुरुनानक चौक ,अष्टभुजी चौक, पुराना पावर हाउस नाका, सिंधु भवन से होते हुए वापस दरबार साहिब तक निकाली जा रही है.इस प्रभात फेरी में जगह-जगह पुष्प वर्षा की जा रही है तथा श्रद्धालु जनों के लिए जल, चाय, बिस्किट की भी व्यवस्था की जाती है.इस प्रभात फेरी में श्रद्धालु बढ़ चढ़कर शामिल हो रहे हैं एवं श्री गुरु नानक देव जी की धूनी लगाते हुए श्रद्धालुओं का उत्साह एवं आस्था देखते ही बनता है.
प्रभात फेरी के अंतिम दिवस अर्थात 21 नवंबर को कटनी से परम श्रद्धेय संतों का आगमन हो रहा है उनके सानिध्य में प्रभातफेरी निकाली जावेगी एवं रात्रि पूज्य मेहड़ दरबार में आम भंडारे का भी आयोजन किया गया है.पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा द्वारा प्रभात फेरी में अधिक से अधिक
श्रद्धालुओं को शामिल होने का आग्रह किया है . इस संपूर्ण आयोजन की सफलता के लिए मोहनलाल जेसवानी, कन्हैया लाल मूलचंदानी, मोती गंगवानी, रमेश गंगवानी, पुरुषोत्तम हिंदूजा, किरण गंगवानी, सीमा टेकवानी, रेखा रेलवानी एवं सरला मूलचंदानी के अलावा अनेक सेवा धारियों का सहयोग सराहनीय है.
श्री विजय दुसेजा जी की खबर