सिंधु कल्चर एलायंस फोरम के अध्यक्ष ने किया भाई साहब जसकीरत सिंह जी का सम्मान
डेरा संत बाबा थाहिरीया सिंह दरबार उल्हासनगर के भाई साहब
जसकीरत सिंह साहेब जी
धन गुरु
नानक दरबार के द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी में वह अट्ठारह 19 तारीख को सजने वाले महान कीर्तन दरबार में इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए विशेष रूप से बिलासपुर आए हैं
इस अवसर पर सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी के निवास स्थान पहुंचे यहां पर गुरु नानक देव जी गुरु गोविंद सिंह जी के फोटो पर माला पहना कर अरदास की गई इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी भाई नानकराम पंजवानी भाई सुरेश वाधवानी प्रकाश जगियासी पार्षद विजय यादव राजू कलवानी बलराम नागदेव गोविंद विजय दुसेजा
भाई साहब जसकीरत सिंह जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं शाल पहनाकर सम्मान किया वह धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख प्रबंधक भाई मूलचंद नरवानी जी का भी शाल पहनाकर सम्मान किया
सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम के द्वारा 26 दिसंबर को सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया है इस अवसर पर डाक्टर हेमंत कलवानी ने भाई साहब जसकीरत सिंह जी को इस कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया भाई साहब ने निमंत्रण स्वीकार किया और कहा कि इस शुभ अवसर पर हम आएंगे और बच्चों को आशीर्वाद भी देंगे और आपके संस्था के द्वारा जो जनहित के व समाज हित के कार्य किए जा रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय हैं साथ ही गुरु घर की सेवा भी करते हैं हमें बहुत खुशी हुई कि आप जैसे लोग दरबार से जुड़े हुए हैं
श्री विजय दुसेजा जी की खबर