दल्लीराजहरा में प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय
कलारिपटू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।
केरल के प्राचीन और परंपरागत मार्शल आर्ट्स कलारिपट्ट का प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रशिक्षण
शिविर 19 एवं 20 नवम्बर, 2021 को दल्लीराजहरा के ओपन एयर थिएटर में बालोद जिला कलारिपटू
संघ एवं दल्लीराजहरा मार्शल आर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ कलारिपर्दू एसोसिएशन के गया है और आज कलारिपट्ठू मार्शल आर्ट्स की द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसके उद्घाटन एवं विशेषताओं और महत्व को समझते हुए खेल एवं युवा समापन समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता एवं खेलो श्रीमति अनिला भेडिया, संसदीय सचिव कुँवरसिंह इंडिया राष्ट्रीय खेलों में जोड़ा गया है। ऐसा इतिहास में निषाद, महाप्रबंधक आईओसी तपन सूत्रधार, नगर उल्लेखित है की भारत के बौद्ध भिक्षुओं के माध्यम से ही पालिका दल्लीराजहरा के अध्यक्ष शीबू नायर, मंत्री कलारिपटू मार्शल आर्ट्स पूरे विश्व में अलग अलग प्रतिनिधि पीयूष सोनी, जिलाधीश बालोद एवं पुलिस नामो से पहचाना गया और उसे खेल के रूप में भी अधीक्षक बालोद सहित बालोद जिले के विशिष्ट जनो मान्यता दी गई है। बालोद जिला कलारिपट्टू संघ के को आमंत्रित किया गया है।
अध्यक्ष अनिल खोब्रागडे ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर इस प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ से खेलो इंडिया में भारतीय कलारिपट्टू फेडरेशन के महासचिव राष्ट्रीय खेल हेतु चयनित 10 खिलाड़ियों को विशेष सोमनजी गंगाधरन पुन्थुरा, राष्ट्रीय कोच अद्वैथ पी प्रशिक्षण एवं विभिन्न जिलों से लगभग 150 खिलाडी सोमन एवं श्रीजयन पीई के माध्यम से प्रशिक्षण दिया एवं 30 अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे एवं आगामी जायेगा साथ ही छत्तीसगढ़ कलारिपट्टू एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ राज्य टीम का सचिव कमलेश देवांगन भी उपस्थित रहेंगे। इस प्रतिनिधित्व करेंगे। छत्तीसगढ़ कलारिपट्टू एसोसिएशन प्रशिक्षण शिविर को कोविड-19 के नियमो एवं भारत के अध्यक्ष लखन कुमार साहू ने बताया की यह प्राचीन सरकार तथा छत्तीसगढ़ सरकार के दिशानिर्देशों को मार्शल आर्ट्स को दक्षिण फिल्मों में विस्तार से दिखाया पूर्णतः पालन करते हुए संचालित किया जायेगा।