बाल दिवस के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई हेमू नगर में
पूज्य सिंधी युवा विंग हेमू नगर इकाई के द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर सिंधी धरमशाला हेमू नगर में 3 माह से लेकर 10 वर्ष के बच्चों तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई
महिला विंग के द्वारा भगवान झूलेलाल के भक्ति भरे भजन गाए गए वह भगवान झूलेलाल की धूनी लगाई गई
भक्ति भरे माहौल में 54 बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया
जिसमें अलग-अलग संदेश देते हुए बच्चे सामने आए 3 माह का बच्चा भगवान कृष्ण बना एक बच्चा गुरु नानक देव जी बना हुआ पौड़ी पढ़कर संधि भाषा में बताइ
एक बालिका साफ सफाई का संदेश देते हुए सफाई गाड़ी लेकर निकली व जनता को संदेश दिया अपने घर को अपने वार्ड को अपने मोहल्ले को अपने शहर को प्रदेश को सबसे सुंदर बनाना है कचरा कचरा पेटी में डालना है वह सफाई कर्मी आए तो उसे कचरा देना है
एक बच्ची कानून की देवी बनकर आई वह संदेश दिया कि मैंने आंखो में पट्टी जरूर बांधी है पर मैं अंधी नहीं हूं मुझे सब दिखता है इंसाफ में देरी हो सकती है पर इंसाफ जरूर मिलेगा एक छोटा बच्चा श्रवण कुमार बनकर आया कांधे पर कांवर रखकर अपने अंधे बूढ़े मां मां बाप को तीर्थ यात्रा कराने निकला
एक बच्ची पॉलिथीन का प्रयोग ना करें इसका संदेश दिया
एक बच्चे ने जल ही जीवन है उसका दुरुपयोग ना करें इसका संदेश दिया एक बच्चे ने पर्यावरण के संदेश दिया पेड़ों को न काटे पेड़ है तो जीवन है
एक बच्ची ने बेटी है तो कल है बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का संदेश दिया
कोई चाचा नेहरू बना कोई स्पाइडर-मैन बना कोई बाजीराव सिंघम बना कोई दबंग बना
तो कोई शिर्डी के साईं बाबा बना तो कोई झांसी की रानी बनी तो कोई एयर होस्टेस बनी तो कोई सपनों की परी बनी
तो कोई ट्राफिक सिंगल बना
तो कोई बच्ची मेंगी बनी
इसी तरह हर बच्चा कुछ ना कुछ संदेश दीया इस प्रतियोगिता के तीन जज थे रिंकी डोडेजा पूनम नायर विनोद जीवनानी तीनों जज कशमकश में थे कि किस बच्चे को फर्स्ट सेकंड थर्ड का पुरस्कार दे हर बच्चा अपने आप में बेहतरीन परफॉर्मेंस किया वह अपनी ड्रेस के माध्यम से संदेश लोगों को दिया और अपनी ओर आकर्षित किया लेकिन प्रतियोगिता में आखिर किसी न किसी को तो विनर तो बनाना था बहुत देर तक सभी का संदेश सुना बच्चों को देखा आखिर में जो रिजल्ट आया उसमें फर्स्ट ईनाम पायल पोपटानी सेकंड ईनाम अंशिका रोहरा थर्ड ईनाम तनीश रायकेश को मिला वह बाकी सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया
सभी लोगों ने आज के इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की युवा टीम को बधाई दी जिन्होंने बेहतरीन कार्यक्रम बच्चों के लिए आज के दिन आयोजित किया मंच संचालन अमित लालवानी व विकास खटवानी ने किया ,कार्यक्रम के आखिर में आए हुए सभी लोगों के लिए सल्पाहार की व्यवस्था की गई इस
पूरे आयोजन को सफल बनाने में पूज्य सिंधी युवा टीम हेमू नगर के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी एवं उनकी पूरी टीम व सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर