आनंद पब्लिक स्कूल में छात्र संघ चुनाव
-----------------------------------
सन्मति एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा में छात्रसंघ चुनाव किया गया। जिसमें हेड बॉय के रूप में प्रियांशु हाडा, हेड गर्ल खेम देशमुख, स्पोर्ट्स सेक्रेट्री केशव आनंद, कल्चरल सेक्रेट्री मेहुल जैन, चीफ सेक्रेटरी भूमिका जैन, जूनियर ग्रुप में हेड बॉय समीर भंडारी, जूनियर हेड गर्ल आस्था बनपेला, जूनियर कल्चरल सेक्रेट्री लक्ष्य साहू, जूनियर स्पोर्ट्स सेक्रेट्री नेमा देशमुख, सब जूनियर हेड बॉय चंद्रभूषण, सब जूनियर हेड गर्ल तनीषा श्रीवास को चुना गया। इस अवसर पर सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री दिनेश जैन, सचिव श्री प्रतीक जैन, कोषाध्यक्ष श्री नोपचंद जैन, श्री मिश्रीलाल जैन,श्री संदीप जैन, श्री रवि जैन, श्रीमती प्रभा जैन, साला के प्रबंधक श्री एच सी राखेचा, प्राचार्य श्री संदीप नायक, एच एम श्रीमती नोम साहू उपस्थित थे। अध्यक्ष ने चुने हुए विद्यार्थियों को शाला के प्रति अपना कर्तव्य एवं जिम्मेदारी के बारे में तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।