साधू वासवानी जी का 142 वां जन्मदिवस राष्ट्रीय शाकाहार दिवस के रूप मे विश्व मे मनाया जाता है।
साधू वासवानी मिशन पुणे के तत्वावधान में साधू वासवानी सेंटर बिलासपुर द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन 19 /11/21 दिन शुक्रवार को किया जाएगा।सिंधु अमरधाम चकरभाठा के शहजादे लाल साईं जी के सानिध्य में रैली सुबह10 बजे सिंधु अमरधाम से आरंभ होगी और चकरभाठा मार्केट होते हुए हनुमान मंदिर पर प्रसाद वितरण के साथ 10.30 को समाप्त होगी।
आप सभी से अपील की जाती है कि अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्यकार्य में सहभागी बने
डॉ रमेश कलवानी,श्री नानक पंजवानी, श्री नवीन पंजवानी,श्रीमती विनीता भावनानी,श्रीमती कमला राघवानी,श्रीमती सपना कलवानी, श्रीमती चित्रा पंजवानी,श्रीमती दीपा पंजवानी,श्रीमती सिम्मी भक्तानि,श्रीमती अंजली रोचवानी,श्रीमती कुसुम माहेश्वरी ।