हास्य हर्बल योग के सदस्यों ने मनायी आंवला नवमी
हास्य हर्बल योग लाफ्टर क्लब के सदस्यो द्वारा आज सुबह कम्पनी गार्डन में आंवला नवमी पर्व बहुत की उत्साह पूर्वक मनाया।सर्वप्रथम क्लब की सभी महिला सदस्यो द्वारा आवलें के वृक्ष के नीचे आंवला पेड की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई तत्पश्यात सभी सदस्यो द्वारा आंवला पेड पर फूल एवं जल चढां कर उसकी परिक्रमा कि गई अतं में प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर क्लब के
अध्यक्ष श्री कन्हैया आहुजा जी ने सभी महिला सदस्यों को आंवला नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कविराज मैडम,मुस्कान रूपानी,सीता अंचल,रंजना सिंह,लक्ष्मी,अमर रूपानी,परमेश्वर तिवारी,नरेश गेहानी,लोमस साहू,तुषार गढेवाल,उमेश वैष्णव,राकेश सिंह,राजू हरियानी,द्वारिका सोनी सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर