सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम ने मनाया दीपावली मिलन
बिलासपुर.प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम ने अपनी पूरी सदस्यों के साथ बैठक आहूत कर अगले माह होने वाले निशुल्क जनेऊ संस्कार के आयोजन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं साथ ही दीपावली मिलन का भी आयोजन किया
गया.संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी ने बताया कि जनेऊ संस्कार में शहर के अलावा अन्य शहरों से भी प्रविष्टियां आ रही है तथा पंजीयन जारी है एवं 25 नवंबर तक पंजीयन करवाने के लिए आग्रह किया है.उसके बाद पंजीयन समाप्त किया जाएगा .महामंत्री व प्रवक्ता अशोक हिंदूजा एवं जगदीश जज्ञासी के अनुसार संस्था के सभी
सदस्यों को अपने अपने कार्यो की जिम्मेदारी सौंपी गई है एवं अत्यंत ही पारिवारिक व पारंपरिक तथा सामाजिक रीति-रिवाजों एवं विधि विधान से जनेऊ संस्कार आयोजित करवाया जा रहा है. बैठक में अध्यक्ष ने पूरी संस्था को
दीपावली की बधाइयां एवं शुभकामना दी तथा अंत में सभी सदस्यों ने आपस में मिठाई खिलाकर आतिशबाजी की गई, फुलझड़ी पटाखे जलाए गए. उक्त बैठक में डॉ.रमेश कलवानी, नानक पंजवानी, टेकचंद वाधवानी, नरेंद्र नागदेव, राजकुमार ठारवानी, प्रकाश जज्ञासी, लक्ष्मण दयालानी, सतीश लाल ,श्रीचंद दयालानी, कन्हैया आहूजा, सतीश लालचंदानी, राम सुखीजा, अमर चावला, विजय दुसेजा, विक्रम वलेचा, अमर पमनानी एवं अनेक सदस्य उपस्थित थे.श्री विजय दुसेजा जी की खबर