झुपत झुपत आबो दाई तोर अंगना मा

झुपत झुपत आबो दाई तोर अंगना मा

झुपत झुपत  आबो दाई तोर अंगना मा

झुपत झुपत  आबो दाई तोर अंगना मा



 युवा समिति व्यापार विहार के 
सौजन्य से भव्य माता का  जागरण का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी के फोटो पर माल्यार्पण कर अखंड ज्योत प्रज्वलित करके की गई
जबलपुर के मशहूर
गायिका शहनाज अख्तर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 
माननीय श्री अशोक टुटेजा जी विशेष अतिथि माननीय श्री प्रिंस भाटिया जी विशेष अतिथि माननीय श्री राम शरण यादव जी विशेष अतिथि माननीय श्री शैलेश पांडे विधायक जी एवं माननीय श्री उमेश कुमार कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक शहर एवं सुश्री मंजू लता बाज नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन शहर के सभी थाना प्रभारी बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन कार्यकारी अध्यक्ष पवन वाधवानीएवं पूर्व अध्यक्षों एवं वरिष्ठ व्यापारियों का सम्मान शहर के सभी संघ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन सभी आए हुए अतिथियों का शाल ओढ़ाकर श्रीफल देकर समिति के द्वारा सम्मान किया गया

युवा समिति के अध्यक्ष मुरली वाधवानी ने बताया कि समिति का नवा वर्ष है जो माता का जागरण का भव्य आयोजन किया गया है यह आयोजन होता है तो दूर-दूर से लोग इस माता के जागरण में पहुंचते हैं करोना  काल के कारण पिछले वर्ष आयोजन नहीं  किया गया था पर इस वर्ष शासन के नियम के अनुसार गाइड लाइन का पालन करते हुए माता के जागरण का आयोजन किया गया जिसमें समित  संख्या में भक्तजन माता का जागरण में शामिल हुए 
जबलपुर से आए गायिका उनकी टीम ने शानदार भक्ति भरे भजनों की प्रस्तुति दी राधा कृष्ण की सजीव जोड़ी बनाई गई जिसने माता के भजनों पर शानदार नृत्य किया माता के भजनों पर भक्तजन में झूम उठे आए हुए सभी अतिथियों ने इस आयोजन के लिए युवा टीम के अध्यक्ष वह सभी सदस्यों को बधाई दी

इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में
युवा टीम के
 अध्यक्ष मुरलीधर वाधवानी चेयरमैन राजेश गंगवानी कोषाध्यक्ष श्री अशोक दरयानी 
सदस्य सुनील ख्यानी  राजा जक्यानी आकाश मखीजा लकी धामेचा दीपक डोडवानी सावन वाधवानी  अजय दरयानी पंकज गंगवानी अजय खुशलानी
वंश गंगवानी सुमित कुमार लधानी विनय खेमानी कृष्णा पो प्तानी  राहुल जेठमलानी
विनोद संतवानी  विक्की खयानी
विक्रम गंगवानी अनिल रायकेश
सभी युवा साथियों व व्यापारियों का सहयोग रहा

श्री विजय दुसेजा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3