ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा। ब्रहबलिया जिला कर्वधा मैं चेतनय नव झांकी बनाई गई

ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा। ब्रहबलिया जिला कर्वधा मैं चेतनय नव झांकी बनाई गई

ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा। ब्रहबलिया जिला कर्वधा  मैं चेतनय नव  झांकी बनाई  गई

ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा।   ब्रहबलिया जिला कर्वधा 
मैं चेतनय नव  झांकी बनाई  गई


ब्रह्मकुमारी आश्रम रामा ग्रीन सिटी रोड खमतराई  बिलासपुर के संचालिका  दीदी राखी जी ने बताया कि
शहर में तो कई सेंटर हैं कई जगह चेत्र नवरात्रि  के अवसर पर झाकी बनाई जाती है पर गांव में ऐसा नहीं हो पाता है इसलिए इस बार हमने अपने सेंटर की जगह गांवों को चुना ताकि गांव वाले लोग भी इस अद्भुत दश्य देख सके समझ सके वह आध्यात्मिक रूप से भगवान से जुड़ सके शहर और गांव का भेदभाव भी खत्म हो सके इसलिए हमने ऐसे गांव को चुना जो पिछड़ा वर्ग आदिवासी गांव कहा जाता है यहां पर आकर गांव वासियों का जो प्यार मिला सम्मान मिला हमें अद्भुत कर दिया प्रतिदिन शाम 6 से रात 10 बजे तक झांकी सजाई जाती है सभी गांव वासी शरदा से दूर-दूर से आते हैं झाकी का माता का दर्शन करते हैं
मस्तिष्क रूपी कलश में शांति रूपी जल भरकर रखें : राखी  

 दीदी ने कहा कि नवरात्र पर्व की शुरुआत में पहले दिन घट स्थापना की जाती है इसके पीछे आध्यात्मिक रहस्य है कि देवी मां हम सभी बच्चों से आवाहन करती है कि अपने मन मस्तिष्क रूपी कलश में शांति रूपी जल भरकर रखें जब हम अपने मन को सदा शांत रखेंगे तो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती रहेगी
आज दुनिया में बहुत सारी समस्याओं की जड़ शांति की कमी है शांति धैर्य ताकि कमी के कारण ही पारिवारिक संबंधों में टकराव अपराध समाज में सामने आ रहे हैं नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा विराजित मां अंबे के दरबार में आयोजित प्रवचन माला नवरात्र पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए डीके जान की दीदी ने कहा कि माता रानी के दरबार में हर कोई गरीब से लेकर अमीर सभी यही आस लेकर जाते हैं कि अंबे मां हमें ज्ञान से तार दे आज इंसान ने बहुत ही ज्ञान की बड़ी-बड़ी डिग्रियां ले ली है लेकिन अध्यात्मिक ज्ञान आत्म ज्ञान का अभाव होने से मन की शांति खो गई है जीवन में तमाम सुख-सुविधाओं के बाद भी आज मानव मन से सुखी नहीं है दुनिया में दिनोंदिन मानसिक समस्याएं बढ़ती जा रही हैं समाधान हमारे ही पास है शांति सबसे बड़ी औषधि है

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3