कवर्धा कांड के विरोध में विहिप द्वारा आक्रोश रैली सभा में बदली
विश्व हिंदू परिषद के द्वारा कवर्धा कांड के विरोध में रैली का आयोजन किया गया था छत्तीसगढ़ स्कूल से दोपहर एक बजे पैदल यात्रा आरंभ कर के कलेक्टर आफिश में जाकर। ज्ञापन देना था
पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई जिसके कारण रैली वही 36, गढ़ स्कूल में सभा के रूप में बदल। गई
इस विरोध रैली में बिलासपुर लोक सभा के सांसद अरुण साव मस्तूरी के विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष डाक्टर ललित मखीजा व संघ व भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे
सभी में सभी समाज के लोग भी बड़ी संख्या में आए थे जिसमें प्रमुख सिंधी समाज के लोगों की संख्या भी कम नहीं थी सिंधी समाज के लोगों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता कि मूर्ति पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित करके की गई
कई लोगो ने अपने अपने विचार व्यक्त किए आखिर में प्रशासन के अधिकारी पहुंचे व ज्ञापन लिया
सिंधी समाज की और से अभिषेक विधानी कमल बजाज शंकर मनचंदा मनोहर पमनानी नदलाल पुरी रमेश लालवानी डाक्टर हेमंत कल्वानी सतराम जेठमलानी अविनाश आहूजा विजय गोविंद दुसेजा मोहन जैसवानी खेरराज बत्रा धर्म लाल दयानद तिरथानी
धनराज आहूजा सुनील लालवानी राजा जैसवानी श्रीचंद टहलयानी
नीरज जग्याशी मोंटी आहूजा एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर