सिंधु डांडिया 2021 का हुआ शानदार आगाज
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग पूज्य सिंधी सेंट्रल महिला विंग के संयुक्त तत्वधान में सिंधु डांडिया 2021 का 13 अक्टूबर को शानदार हुआ आगाज कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी व भगवान श्री झूलेलाल जी के फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर के आरती की गई
करोना महामारी के कारण विगत वर्ष डांडिया का आयोजन नहीं किया गया था इस बार शासन के नियमानुसार शासन की गाइड लाइन के अनुसार सीमित रूप से डांडिया का आयोजन किया गया है जिसमें 17 ग्रुपों ने एंट्री की है सभी ग्रुप अपने अपने गेट अप में एक से बढ़कर एक हैं
तो कोई ग्रुप सिंधी व्यंजन तीज त्यौहार को ना भूले इसका संदेश दे रहा है हर ग्रुप कुछ न कुछ अपने आप में एक संदेश दे रहे हैं एक से बढ़कर एक ग्रुप सामने आए हैं जज भी परेशान हैं की किस ग्रुप को पहला स्थान दें किस को दूसरा स्थान दें सभी ग्रुपों ने बहुत मेहनत की है वह एक दूसरे को टक्कर दी
इस अवसर पर नागपुर मुंबई के कई मशहूर सिंगर ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी जिनमें प्रमुख है
ज्योति शुभम ट्विंकल देवाशीष
एक से एक माता के भजन और गीत गाकर लोगों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया एंकर पूनम ने शानदार एंकरिंग की सभी का दिल जीत लिया
इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक प्रकाश गवलानी देवीदास वाधवानी डी डी अहूजा किशोर गेमनानी ललित मखीजा अध्यक्ष पी एन बजाज महामंत्री कमल बजाज व अन्य पदाधिकारी मनोहर पमनानी विनोद मेघानी प्रकाश बहराणी वार्ड पंचायत के अध्यक्ष राम नागवानी रामचंद्र प्रेमानी श्याम हरियानी नरेश मूलचंदानी महेश पमनानी उमेश भावनानी हरीश भगवानी मुरली वाधवानी सतीश लाल भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी गरिमा साहनी नगर अध्यक्ष श्रीमती कंचन मलघानी राजकुमारी मेहानी सोनी बहरानी मोनिका सिदारा युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी संरक्षक धीरज रोहरा विजय छूगानी शंकर मनचंदा दयानंद तिरथानी राम सुखीजा नीरज जगियासी
आदि बड़ी संख्या में समाज के लोग युवा वर्ग के लोग महिला विंग की सदस्य उपस्थित थे
श्री विजय दुसेजा जी की खबर