गरीब आदिवासी गांव में सेवा एक नई पहल के द्वारा जरूरतमंद का सामान वितरण किया गया
सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल प्रत्येक तीज त्यौहार को लोक उत्सव का रूप देकर दूर दराज के उपेक्षित गांवों के निवासीयो के साथ सद्भाव पूर्ण तरीके से मनाती है इसी तारतम्य में नवरात्रि की पूर्व संध्या पर ग्राम छेरका बांधा , पीपर पारा व लोरी पारा के स्कूलों में बच्चों के बैठने हेतु दरिया , अध्ययन रत बालक बालिकाओं के लिए स्कूल ड्रेस , कॉपी पेन आदि स्टेशनरी तथा खेलकूद के लिए कैरम बोर्ड , लूडो , रस्सी कूद किसानों के लिए लुंगी महिलाओ के लिए साड़ियां व कपड़े नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए खिलौने आदि का वितरण किया जिससे ग्रामीणों में त्योहार का हर्षोल्लास दुगुना हो गया इस अवसर पर शिक्षक गण के के क्षत्रिय , डी एस उईके पंच विष्णु केवट तथा संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा , भारती सचदेव , पूनम अचंतानी , नीलू गिडवानी , राहुल व साबिर की गरिमामय उपस्थिति रही इसके अतिरिक्त वरिष्ठ समाजसेवी सुनील चिमनानी , गोपू मोटवानी , सुनील तोलानी व सरोज अग्रवाल , अर्पिता सोनी , गुड्डी नामदेव तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का भी सक्रिय सहयोग रहा
श्री विजय दुसेजा जी की खबर